होम > मनोरंजन

बेहतरीन एक्टिंग और लाजवाब खूबसूरती होने के बावजूद चित्रांगदा को हिट होने का इंतज़ार

बेहतरीन एक्टिंग और लाजवाब खूबसूरती होने के बावजूद चित्रांगदा को हिट होने का इंतज़ार

कहते हैंउम्मीद से ज्यादा कभी कुछ नहीं मिलता है जो जितना डिज़र्व करता है उतना ही उसे मिलता है हर एक्टर एक नया ही मुकाम पाना चाहता है उन्हीं में से चित्रांगदा सिंह भी हैं टैलेंटेड लोगों की इस फ़िल्मी दुनिया में खूबसूरत और टैलेंट की लोगों में कमी नहीं है लेकिन होगा वही जो किस्मत में लिखा है।

चित्रा ने फिल्मों की दुनिया में पहला कदम कब रखा

2005 में फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री ने अपना कदम रखा था, चित्रा की पहली मूवी 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' थी। फिल्म सक्सेस नहीं रही और ही वो। चित्रांगदा सिंह ने अपने 18 साल के करियर में गिनी चुनी फिल्में ही की , जिसमें ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही गयीं।

चित्रांगदा के हिस्से में कौन-सी फिल्में आयीं

चित्रा की दूसरी मूवी  'कल: यस्टरडे एंड टुमारो' भी फ्लॉप गयी थी इसके बाद (2008) में 'सॉरी भाई' (2013) ,'आई मी और मैं' , इनकार , मुन्ना माइकल , बाजार जोकि 2018 में आयी थी ये फिल्में एक के बाद एक बुरी तरह फ्लॉप होती गयीं थीं। उनके करियर का सबसे हिट आइटम सांग 'कुंडी ना खड़काओ राजा सीधा अंदर आओ राजा ' रहा , इस सांग ने उसको पॉपुलर कर दिया और उन्हें नयी पहचान भी दी।

फ़िल्मी दुनिया में दोबारा फिर से लौट रही चित्रांगदा

बता दें कि 31 मार्च को आने वाली फिल्म मर्डर मिस्ट्री में चित्रांगदा सिंह सारा अली खान की सौतेली माँ के रोल में नजर आयेंगी ये फिल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अब देखते हैं क्या अपने इस किरदार से चित्रांगदा लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पायेंगी।