होम > मनोरंजन

डिंपल गर्ल प्रीती ज़िंटा का है आज जन्मदिन - medhaj news

डिंपल गर्ल प्रीती ज़िंटा का है आज जन्मदिन - medhaj news

बॉलीवुड में क्यूट एक्ट्रेस की बात करे तो सबसे पहले में नाम आता है डिंपल गर्ल प्रीती ज़िंटा का , काफी लम्बे समय से प्रीती ज़िंटा बड़े परदे से गायब है। प्रीती ज़िंटा एक आर्मी फॅमिली से ताल्लुक रखती है , प्रीती के पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थलसेना में ऑफिसर थे। लेकिन प्रीती ने अपना करियर एक्टिंग में ही बनाया। प्रीती के 2 भाई है , बड़ा भाई आर्मी में और छोटा भाई विदेश में सेटल है। प्रीती ने अपनी पढाई शिमला से की है। पढाई के साथ साथ वह खेल में भी काफी अच्छी  थी। 

आइये जानते है प्रीती से जुडी कुछ और दिलचस्प बाते 

* महज 13 साल की उम्र से ही प्रीती ज़िंटा को स्ट्रगल करना पड़ा ,  पिता की मृत्यु के बाद पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी प्रीती पर ही थी। 
* प्रीती का जन्म 31 January 1975 को हुआ था। 
* प्रीती की डिंपल वाली स्माइल उनके फैंस का दिल जीत लेती है। 
* प्रीती ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में  फिल्म 'दिल से ' से की थी , और इस फिल्म में उनके opposite शाहरुख़ खान और मनीषा कोइराला जैसे दिग्गज एक्टर थे। 
* प्रीती ज़िंटा की को यादगार फिल्मे - वीर ज़ारा , सोल्जर ,कभी अलविदा न कहना , कल हो न हो ,मिशन कश्मीर , चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी फिल्मे शामिल है। 
* प्रीती ने नेस वाडिया के साथ मिलकर kings 11 punjab की IPL team भी खरीदी। 
* प्रीती ज़िंटा ने और नेस वाडिया का एक लम्बा affair भी चला , लेकिन काफी लम्बे समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।  29 फ़रवरी  2016 में प्रीती ने अपने बॉयफ्रेंड और बिज़नेस पार्टनर Gene Goodenough से Los Angeles में शादी कर ली। 
* प्रीती और Gene Goodenough  ने surrogacy की मदद से एक बेटे और बेटी को जन्म दिया। 
* प्रीती अब  Los Angeles में ही settle हो गईं है , लेकिन अक्सर वह भारत आती रहती है। 
* फिल्म दिल से के लिए डिंपल गर्ल को  फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ न्यू कमर एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।