एकता कपूर ने शिवांगी जोशी को किया कास्ट , जल्द आएंगी नज़र - medhaj news

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर - घर में मशहूर हुई शिवांगी जोशी उर्फ़ नायरा जल्दी ही Daily soap Queen एकता कपूर के नए प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने वाली है। यह शो कलर्स channel पर दिखाया जायेगा , 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' नामक इस सीरियल में शालीन भनोट भी नज़र आएंगे , शालीन टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है और इस समय बिग बॉस 16 के प्रतिभागी भी।
खबरों की माने तो इस सीरियल के मेकर्स ने इस शो का पहला एपिसोड 1 घंटे का दिखाने का प्लान किया है। इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो सीरियल टीवी पर आने के बाद ही पता चलेगा। इस शो में 'नायरा' डबल रोल में नज़र आने वाली है। इस शो की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
शिवांगी जोशी के बारे में कुछ दिलचस्प बाते
* शिवांगी का जन्म 18 May 1998 , महाराष्ट्र में हुआ था।
* शिवांगी की पढाई देहरादून से हुई है।
* शिवांगी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के शो 'Khelti Hai Zindagi Aankh Micholi' से की थी।
* शिवांगी को असली पहचान स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली थी।
* शिवांगी स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाडी में भी हिस्सा ले चुकी है।
* इनके अलावा शिवांगी सीरियल बेइंतेहा , बालिका वधु 2 ,लव बी चांस में भी नज़र आ चुकी है।
* शिवांगी जोशी के अवार्ड्स - इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड (बेस्ट एक्टर पॉपुलर चॉइस अवार्ड) , गोल्ड अवार्ड (बेस्ट जोड़ी )