अलाना पांडे और आइवर मैक्रे की शादी की पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर

चिक्की
पांडे और डैनी पांडे
की बेटी अलाना पांडे ने, आइवर मैक्रे से हिन्दू रीतिरिवाज
के साथ गुरुवार 16 मार्च को शादी कर
ली। कपल की शादी मुंबई
में ही हुई बता
दे कि शादी की
तस्वीरें और वीडियो भी
अब सोशल मीडिया पर आ चुके
है, दुल्हन के जोडे में
अलाना काफी खूबसूरत दिख रही है, कपल ने फ़ेरो के
समय एक दूसरे का
हाथ थाम रखा है, अलाना ने बॉयफ्रेंड के
साथ एक साल पहले
सगाई की थी, और
दोनों ने शादी का
फैसला भी किया था।
कौन हैं आइवर मैक्रे
आइवर
मैक्रे का नाम एडवर्ड
इवोर मैक्रे भी है ये
अमेरिका में माउंट वर्नोन के रहने वाले
हैं ये एक अमेरिकन
फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं।
आइवर अपनी प्रोडक्शन कंपनी किल शॉट पिक्चर्स के सीईओ हैं।
कौन-कौन शामिल हुआ शादी में
बता
दें कि मनीष मल्होत्रा,
जैकी श्रॉफ ने भी अलाना
की शादी अटेंड की और वहीं
अलाना पांडे के ताऊ जी
चंकी पांडे और उनकी पत्नी
भावना पांडे भी इस सामारोह
में शामिल हुए । सलमान खान
की बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी नजर आयीं।
अनन्या पांडे सबसे अट्रैक्टिव अंदाज में नजर आयीं
हल्के
फिरोजी रंग की साड़ी में अनन्या पांडे काफी खूबसूरत दिखी। अनन्या पांडे ने सलमान खान
की बहन अलवीरा और उनकी भांजी
अलीजेह के साथ मिलकर
खूब मस्ती से डांस किया,
साड़ी के लुक में
अनन्या पांडे को फैंस ने
बेहद पसंद भी किया साथ
ही अनन्या ने माथे पर
बिंदी लगा रखी थी।