होम > मनोरंजन

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक, इन अभिनेत्रियों ने झेला मिसकैरेज का दर्द - medhaj news

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक, इन अभिनेत्रियों ने झेला मिसकैरेज का दर्द - medhaj news

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी मशहूर अभिनेत्रियां है जिन्हे अपने रियल लाइफ में मिसकैरेज के दर्द से गुज़ारना पड़ा है। किसी ने रियलिटी शो तो किसी ने यूट्यूब पर ये जानकारी साँझा की। 

शिल्पा शेट्टी 
बॉलीवुड की मशहूर अदाकार और सबसे फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को मिसकैरेज के दर्द से गुजरना पड़ा है। एक डांस रियलिटी शो में शिल्पा ने अपना ये दर्द बया किया। हलाकि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के दो बच्चे है , बेटे विहान को शिल्पा ने खुद जनम दिया था लेकिन अपनी बेटी समीशा को दुनिया में लाने के लिए दोनों को सरोगसी का सहारा लेना पड़ा था। 
 
गुंजन
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर स्टार और बिग बॉस 16  के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मनकतला की पत्नी ने भी मिसकैरेज का सामना किया था , और यह बात खुद विकास ने बिग बॉस में बताई थी। 

अंकिता भार्गव
टीवी इंडस्ट्री के एंग्री यंग मैन करण पटेल की पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव जब पहली बार प्रेगनेंट हुई तब 4  महीने बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया था। 
मिसकैरेज से दोनों कपल काफी टूट गए थे , काफी समय बाद करण और अंकिता ने अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया। शादी के बाद से अंकिता काफी कम नज़र आती है , उनका सारा समय अपने परिवार के साथ ही बीतता है।  

 डिंपी गांगुली
राहुल महाजन को सभी जानते है , फेमस पॉलिटिशियन और बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल महाजन और डिम्पी गांगुली की शादी ' राहुल का स्वयंवर में हुई थी , हलाकि यह शादी ज़्यादा नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया , जिसके बाद डिम्पी ने बिजनेसमैन रोहित से शादी कर ली , अपनी पहली शादी में डिम्पी को मिसकैरेज के दर्द से गुज़ारना पड़ा था। डिम्पी और रोहित के अब 3 बच्चे है। 

 दीपिका कक्कड़
दीपिका शोएब  इब्राहिम उर्फ़ 'ससुराल सिमर का ' सीरियल से पॉपुलर हुई दीपिका की पहली शादी सफल नहीं रही , और दीपिका ने अपने पहले पति को तलाक देकर अपने co - actor  शोएब इब्राहिम से शादी कर ली। हाल ही में दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये जानकारी साँझा की दीपिका माँ  बनने वाली है , दीपिका इससे पहले भी प्रेग्नेंट हो चुकी है लेकिन उस समय उनका मिसकैरेज हो गया था।