होम > मनोरंजन

चीन में दिखेगा हवा हवाई श्रीदेवी का जलवा - medhaj news

चीन में दिखेगा हवा हवाई श्रीदेवी का जलवा - medhaj news

बॉलीवुड में हवा हवाई के नाम से मशहूर फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी एक बेहतरीन अदाकारा थी। श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। श्रीदेवी  ने हिंदी के अलावा तमिल तेलुगु , मलयालम और कन्नड़ जैसी फिल्मो में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' को 24 फरवरी 2023 को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। और यह मौका है श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि का।  ऐसे में लगभग 6000 स्क्रीन पर उनकी यह फिल्म दिखाई जाएगी।  इस फिल्म को गौरी शिंदे ने डायरेक्ट किया था। श्रीदेवी की  फैन फॉलोइंग बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक है। श्रीदेवी का दुनिया से रुक्सत लेना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा loss है। 

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की बात की जाये तो यह टिपिकल हिंदी फिल्म थी जिसमे श्रीदेवी को एक साधारण housewife की भूमिका में दिखाया गया था , जिसे इंग्लिश बोलना एकदम नहीं आता। इंग्लिश न आने की वजह से उसे छोटी छोटी बाते अपने ही परिवार से सुन्नी पड़ती थी। और फिर श्रीदेवी इंग्लिश सीखना शुरू करती है , इस फिल्म की पूरी कहानी इसी पर आधारित थी। 

इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर दिखने का ज़िम्मा EROS इंटरनेशनल के CEO कुमार आहूजा ने उठाया है। श्रीदेवी अभी तक 300 से भी अधिक फिल्मो में अपने अभिनय का परचम लहरा चुकी है। श्रीदेवी ने डायरेक्टर और प्रोडूसर बोनी कपूर से शादी की थी। और इनकी 2 बेटियां (जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ) भी है , श्रीदेवी की मौत बाथ टब में हुई थी , श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई पहुंची थी और इसी दौरान होटल के बाथरूम में उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी की मौत का राज आज तक धुंधला ही है किसी ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया की असल में उनकी मौत हुई कैसे। दुबई से उनकी मौत की खबर आते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में आ गईं थी।