सलाम वेंकी की शूटिंग पर हुआ काजोल का emotional breakdown - medhaj news

काजोल की एक्टिंग की काबिलियत की बात करे तो शब्द कम पड़ जाते है। रोल संजीदा हो या कॉमेडी हर किरदार में वो अपने आपको ऐसे ढालती है जैसे वो particular किरदार काजोल के लिए ही बना हो। इस बीच काजोल ने अपनी अगली फिल्म " सलाम वेंकी " की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन रेवती कर रही हैं।
जाने कौन है रेवती
रेवती तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की बहुचर्चित अभिनेत्री है , साउथ फिल्मो में रेवती एक जाना माना नाम है। हिंदी फिल्मों की बात करे तो रेवती ने दबंग खान के साथ 1991 की फिल्म लव में काम किया था , आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म " 2 states " में आलिया भट्ट की मां का रोल रेवती ने किया था। बतौर निर्देशक रेवती की पहली फिल्म मित्र, माई फ्रेंड है थी जो 2002 में रिलीज़ हुई थी।
क्या है " सलाम वेंकी " की कहानी
यह पहली दफा होगा जब दो दिग्गज साथ नज़र आएंगे। जी हां हम बात कर रहे है रेवती और काजोल की , काजोल ने फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है , फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, इस फिल्म के मुहुर्त की जुडी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काजोल और रेवती ने शेयर कीं है, "सलाम वेंकी" का निर्माण सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवार और वर्षा कुकरेजा कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है सलाम वेंकी में काजोल एक मां का किरदार निभा रही हं, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से जूझती दिख रही है। सलाम वेंकी चुनौती भरा है, उनका किरदार उनके बेटे की इर्द गिर्द घूमता रहता है , बेटे की परवरिश से लेकर उसको सँभालने तक की सारी कठिनाइयों को काजोल ने बखूबी निभाने की कोशिश की है , फिल्म शूटिंग के दौरान कई बार काजोल का इमोशनल ब्रेकडाउन भी हुआ है जहा पर उन्हें बिना ग्लिसरीन लगाए ही रोना आ गया था। काजोल असल ज़िन्दगी में भी 2 बच्चो की माँ है (बेटी न्यासा और बेटा युग ) जिसकी वजह से माँ का किरदार काजोल अपने असल जीवन से relate कर पायी।
फिल्म "तानाजी- द अनसंग वॉरियर" काजोल की सिनेमाघरों में आयी आखिरी फिल्म थी यह फिल्म 2020 में आयी थी, जिसमें काजोल ने अजय के किरदार तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्माण भी अजय देवगन ने किया था।