होम > मनोरंजन

प्रसिद्ध कस्बेश्वरी देवी का मंदिर

प्रसिद्ध कस्बेश्वरी देवी का मंदिर

प्रसिद्ध कस्बेश्वरी देवी मन्दिर कमलासागर झील के समीप स्थित  है। कमलासागर काली मंदिर जोकि कस्बा काली बाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। जो की एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर काली माता को समर्पित है। इस मंदिर में दुर्गा की एक प्रतिमा स्थापित की गई है। यह अगरतला से लगभग 27 किमी दूर स्थित है।
अक्तूबर में नवरात्री के दिनों में विशाल मेला लगता है। जिसमे काफ़ी संख्या में पर्यटक मंदिर में माता के दर्शन के लिए आते हैं।  

अगरतला में घूमने का अक्टूबर से मार्च माह तक सर्वोत्तम समय है। इस समय अगरतला का वातावरण घूमने के बेहद अनुकूल होता है। मार्च के बाद यदि पर्यटक घूमने जाते हैं तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि मार्च के बाद तापमान बढ़ने लगता है और अत्यधिक मात्रा में गर्मी होती है।

अगरतला कैसे पहुंचे:-  

हवाई मार्ग से:- हवाई जहाज से अगरतला जाने का विचार बेहद सुविधा जनक है। यहाँ का सबसे नजदीकीएयरपोर्ट अगरतला हवाई अड्डा है। जो कोलकाता, दिल्ली, सिलचर और इंफाल, चेन्नई जैसे शहरों से जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग से:- अगरतला पहुंचने का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है जोगेंद्रनगर, अगरतला रेलवे स्टेशन तथा गंगा सागर रेलवे स्टेशन है। इनमें से आप किसी भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। यहां से पर्यटकों को टैक्सी अथवा ऑटो की सुविधा सहज ही उपलब्ध हो जाएगी।

सड़क मार्ग के जरिए:- सड़क मार्ग से पर्यटक को अगरतला पहुंचने के लिए डीलक्स एवं सेमी डीलक्स बसों की सुविधा उपलब्ध है। अगरतला का बस स्टैंड कोलकाता, गुवाहाटी, सिलचर तथा शिलांग जैसे बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है।