बिग बॉस 16 में आए कृष्णा अभिषेक ने की शालीन की बेइज़्जती, मुँह छुपाने को मज़बूर हुए एक्टर

वैसे तो बिग बॉस सीज़न 16 जल्द ही ख़त्म होने वाला हैं 12 फरवरी को फिनाले होगा बिग बॉस को अपने पांच फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट मिल गए हैं और जल्द ही इस शो का विजेता भी मिल जाएगा, निमृत के घर से बाहर होने बाद मंडली अकेली पड़ गई हैं अब मंडली में सिर्फ शिव और एमसी स्टैन ही फिनाले में पहुंचे, तो वही नॉन मंडली से अर्चना, प्रियंका और शालीन ने आखिरी हफ्ते में अपनी जगह बना ली, बता दें कि घर में सदस्य के साथ हंसी मज़ाक करने के लिए कृष्णा अभिषेक ने घर में एंट्री ली,और फिर सभी के साथ मस्ती के मूड में नज़र आए, बिग बॉस का एक नया प्रोमो जारी किया गया हैं जिसमे कृष्णा के साथ सभी घरवाले मस्ती मज़ाक कर रहे हैं, सबसे पहले कृष्णा ने शालीन की शो में की गई ओवर एक्टिंग का मज़ाक बनाते हैं।
और कहते है कि क्या एक्टिंग करता हैं यार, इस बात पर सभी घरवाले हूटिंग करने लगते हैं, इतने में ही कृष्णा कहते हैं,'सॉरी सॉरी ओवर लगाना भूल गया चार महीने से इसी में लगा हैं, ये सब सुनकर शालीन सोफे के पीछे जाकर अपना मुँह छुपाने लगते हैं, फिर कृष्णा शिव से कहते हैं, मंडली का नेता ...अरे ग्रुप ही नहीं तो मुखिया किस बात का, इसका तो मुखिया इज कट गया, फिर शालीन एमसी स्टैन के साथ उनके एब्स को लेकर हंसी करते हैं इस बात पे स्टैन कहते हैं 'चार हैं, मुझे दिखते हैं इसके बाद कृष्णा पेन से स्टैन के पेट पर नकली एब्स बनाकर कहते हैं 'जैसे स्टैन के एब्स नजर नहीं आए, वैसे ही शालीन की सच्चाई भी नजर नहीं आई।
यह सुनकर सब हंसने लगते हैं फिर कृष्णा कहते हैं, कि प्रियंका के गांव में लोग एक दूसरे के गद्दे में घुसते हैं ये पहली हैं जो एक-दूसरे के मुद्दों में घुसी रहती हैं, इसी सब के चलते कृष्णा ने अर्चना से बात की और कहा, वैसे एक बात हैं अर्चना क्या सॉरी कार्ड खेला मैंने ऐसा कह दिया, मैंने ऐसा पूछा, आई एम सॉरी सबकी तरफ से, कश्मीरा की तरफ से सॉरी, आपको गोविंदा की तरफ से सॉरी यह सब बोलते हुए कृष्णा अर्चना के पैर छूने लगते हैं तो वो हाथ जोड़ने लगती हैं, इतना हंसी मज़ाक के चलते आज का एपिसोड काफी मज़ेदार होने वाला हैं।