होम > मनोरंजन

आमिर अली को डेट करने की झूठी अफवाहों पर भड़की शमिता शेट्टी, बोली मैं सिंगल बहुत खुश हूं

आमिर अली को डेट करने की झूठी अफवाहों पर भड़की शमिता शेट्टी, बोली मैं सिंगल बहुत खुश हूं

शमिता शेट्टी एक भारतीय अभिनेत्री हैं और आज भी वह फिल्म 'मोहब्बते' की इशिका धनराजगीर के नाम से जानी जाती हैं बता दें कि शमिता मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन हैं दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को एक पार्टी से बाहर आते देख उन्हें स्पॉट किया गया था, जहाँ आमिर अली ने उन्हें अपनी बाहों में ले रखा था, और तभी से शमिता और आमिर की डेटिंग की खबरे ज़ोरो से आने लगी, वही एक्ट्रेस ने ट्वीट कर डेटिंग की झूठी अफवाहों को लेकर नेटिजन्स को खूब खरी खोटी सुनाई।

खबरों के चलते, पार्टी का वीडियो वायरल होते ही फैंस ने सवाल करने शुरू कर दिए हैं फैंस का कहना यह हैं कि क्या वह आमिर अली को डेट कर रही हैं जी हाँ आमिर का शमिता को कार तक छोड़ने और गुडबाय करने के चलते दोनों की नज़दीकियों की बाते होने लगी थी इसी दौरान एक्ट्रेस ने ट्वीट कर डेटिंग की इन खबरों को नामंज़ूर किया हैं एक्ट्रेस ने अपने ट्वीटर पर लिखा हैं कि वह सिंगल और बहुत खुश हैं, एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि मैं समाज और इसकी सुविधाजनक मानसिकता से परेशान हूं हर कोई बिना किसी जांच और पड़ताल के और सच्चाई जाने कुछ भी फैसला तुरंत देने का जज क्यों बना हुआ है। 

लोगो की छोटी सोच के अलावा भी बहुत कुछ हैं फिर उन्होंने कहाँ, अब वक्त गया हैं कि हम सब इस सबके बारे में अपने दिमाग को खोलें, सिंगल और खुश..... चलिए देश की ज़रूरी बातो पर ध्यान दें, जानकारी के लिए बता दें कि आमिर का अभी पिछले साल ही संजीदा शेख से तलाक हुआ हैं और दोनों की एक बेटी भी हैंतो वही शमिता ' बिग बॉस ओटीटी के बाद राकेश  बापट को डेट कर रही थी दोनों की मुलाकात शो में हुई थी फ़िलहाल आज यह दोनों अलग हो चुके हैं वैसे तो दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते थे और इतना ही नहीं उन्हें लोग 'शारा' के नाम से भी बुलाते थे।