होम > मनोरंजन

बिग बॉस के कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स जिनके डायलॉग आम ज़िन्दगी में हुए फेमस,लोग करते है इनका प्रयोग

बिग बॉस के कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स जिनके डायलॉग आम ज़िन्दगी में हुए फेमस,लोग करते है इनका प्रयोग

आपको बता दें  कुछ शो के ऐसे सदस्य जिनके डायलॉग आज भी फेमस हैं , खासकर सलमान खान का शो बिग बॉस का नाम सबसे पहले आता हैं हर साल बिग बॉस के नए नए सीज़न आते हैं और हर सीज़न में मनोरंजन का एक अलग ही तड़का लगाया जाता है जी हां घर में कभी प्यार तो कभी लड़ाई देखने को मिलती हैं कई बार तो प्रतिभागियों में जमकर लड़ाई भी हो जाती हैं तभी बिग बॉस में लड़ाई के चलते प्रतिभागियों ने कुछ ऐसे डायलॉग बोले हैं जो इतिहास बन गए और लोग आम ज़िन्दगी में अपनी रोज की भाषा में उसका कभी कभी इस्तमाल करते हैं तो चलिए आज आपको बताते हैं कि बिग बॉस के फेमस डायलॉग कौन से हैं और किसने बोले हैं।

दरअसल बिग बॉस सीज़न 13 में शहनाज़ गिल भी एक कंटेस्टेंट के रूप में आई थी उन्होंने अपने क्यूट अंदाज़ और एंटरटेनिंग स्वभाव से कुछ ही दिनों में सभी दर्शको के दिलो पर छा गई थी वही फैंस भी उन्हें खूब पसंद करने लगे थे लेकिन वह शो नहीं जीत पाई थी, फिर भी घर में रहकर उन्होंने सबको खूब हंसाया था, इतना ही नहीं शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ की केमिस्ट्री भी लोगो को खूब पसंद आई थी इस शो में शहनाज़ ने एक डायलॉग बोला था, जो ये हैं 'क्या करू मैं मर जाऊं, त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता, एक्ट्रेस का यह डायलॉग काफी फेमस हुआ और लोग आज भी इसका प्रयोग करते हैं वही बिग बॉस 4 में धमाल मचा चुकी डॉली बिंद्रा का एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था वो यह हैं कि, 'बाप पर मत जाना' डॉली का यह डायलॉग हम आज भी किसी लड़ाई झगड़े में इस्तेमाल करते हैं। 

तो वही बिग बॉस सीजन 8 के विजेता रहे गौतम गुलाटी का भी शो में बोला गया एक डायलॉग आज भी सबकी ज़ुबान पर रटा हुआ हैं दरअसल गौतम ने एक टास्क के चलते बिग बॉस से कहा था कि बिग बॉस मुझे हर्ट हो रहा हैं, वैसे तो यह गौतम के लिए एक डायलॉग नहीं था, बल्कि उन्होंने अपना दर्द जताया था लेकिन उनका यह डायलॉग फेमस हो गया और आज जिसे हम कभी कभी इस्तमाल करते हैं, आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादे आज भी लोगो के जेहन में जिन्दा हैं, बिग बॉस में आने के बाद एक्टर रातो रात स्टार बन गए थे शो में उन्होंने खूब एंटरटेनिंग की, एक्टर ने शो में एक डायलॉग बोला था, जो काफी दर्द भरा था, जी हाँ एक्टर का डायलॉग यह था, मैं अकेला हूँ, खुश हूँ, एक्टर के इस डायलॉग को लोग आज भी अपनी तन्हाई में याद करते हैं।