होम > मनोरंजन

अपने इस खास दोस्त के कारण बिग बॉस 16 से घर से बाहर आई सुंबुल तौकीर खान

अपने इस खास दोस्त के कारण बिग बॉस 16 से घर से बाहर आई सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल तौकीर खान एक भारतीय अभिनेत्री हैं एक्ट्रेस सुंबुल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं वह बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं आपको बता दें कि 'बिग बॉस 16' में सुंबुल को दर्शको से खूब प्यार मिला, सुंबुल घर से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रही हैं एक्ट्रेस लगातार फैंस के साथ अपनी फोटोज़ और वीडियो शेयर कर रही हैं इन सब के चलते एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे वह अपने दोस्त और को-स्टार फ़हमान खान के साथ नज़र आ रही हैं,खबरों के मुताबिक फहमान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दूसरे से मिलकर दोनों कितना खुश हैं।

फहमान ने सुंबुल से कहा, 'हां जी कि हाल? आ गई लड़की बाहर, ये देखो... क्या रे कैसा रहा अंदर?, फिर सुंबुल कहती हैं कि 'बहुत अच्छा रहा बहुत मज़ा आया' इसी के चलते फहमान कहते हैं' मैं बार बार बोलता था कि जीतकर आएगी और अगर नहीं जीतेगी तो जल्दी मिलेगी, एक्टर की इस बात पर सुंबुल प्यार भरा गुस्सा ज़हीर करते हुए कहती हैं 'तूने जो इतना मैनिफेस्ट किया है, तेरे मेनिफेस्टेशन की वजह से मैं पहले आ गई, वैसे तो दोनों टीवी शो 'इमली' में साथ नज़र आ चुके हैं शो में दोनों की एक अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली, दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग देख लोग इनकी डेटिंग के अनुमान लगा रहे थे, इतना ही नहीं बिग बॉस 16 में फहमान सुंबुल से मिलने भी गए थे इन सब के चलते फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ तो हैं। 

हाल ही में इस वीडियो पर यूज़र्स की काफी अच्छी बाते आ रही हैं एक यूज़र्स ने लिखा कि, हाय दईया किसी की नज़र न लगे एक ने लिखा यह होती हैं असली पार्टनर वाली बॉन्डिंग, किसी ने लिखा अल्लाह खुश रखे, तो एक ने  लिखा चार महीने बाद सुंबुल इतनी खुश नज़र आ रही हैं, दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं फिर अन्य ने लिखा, 'इन्होंने यह वीडियो हमारे लिए बनाई है और दिल खुश कर दिया।