होम > मनोरंजन

मुन्नी को किया इस एक्ट्रेस ने रिप्लेस , जाने क्या है पूरा मामला - medhaj news

 मुन्नी को किया इस एक्ट्रेस ने रिप्लेस , जाने क्या है पूरा मामला - medhaj news

‘इंडियाज बेस्ट डांसर‘ का तीसरा सीजन on air होने वाला है , ये सोनी टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो है , शो के फॉर्मेट की बात करे तो यहाँ कंटेस्टेंट अपने डांस को परफॉर्म करते है और उनका साथ देते है उनके कोरियोग्राफर, इस सीजन के बारे में नई बात यह है की इस बार इसको बॉलीवुड की मुन्नी यानीं मलाइका अरोड़ा की जगह खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे जज करती नजर आएंगी, इसके पिछले दो सीजन में शो के जज की कुर्सी पर हमने टेरेंस लुईस और गीता कपूर और मलाइका को देखा था।  

इंडियन आइडल के बाद दर्शको को बांधे रखेगा यह शो 

बहुत जल्द ही इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3, सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को रिप्लेस करने वाला है। इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले के बाद डांस रियलिटी शो का दर्शक लुत्फ़ उठा सकेंगे। ये शो सोनी चैनल पर 8 अप्रैल को on air होगा। इस बार इस शो को होस्ट कौन करेगा अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है , लेकिन आपको बता दे की पिछले दो सीजन इस शो को भारती और हर्ष लिम्बचिया ने होस्ट किया था। 

सोनाली होंगी नई जज
 
इस सीजन का फॉर्मेट same है लेकिन दर्शको को सोनाली बेंद्रे के रूप में एक नई जज देखने को मिलेंगी। इस सीजन के ऑडिशन ऑनलाइन शुरू हो चुके है। शॉर्टलिस्टेड कंटेस्टेंट को जजेस के सामने परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। सोनाली बेंद्रे ने इससे पहले भी रियलिटी शोज को जज किया है लेकिन यह पहली दफा है जहा पे वो डांस रियलिटी शो को जज करेंगी। शो के मेकर्स ने या चैनल ने मलाइका के इस शो को न करने की वजह नहीं बताई है , और इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला समय ही बता पायेगा।