होम > मनोरंजन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान क्यों हुए भावुक - medhaj news

बॉलीवुड के बादशाह  शाहरुख खान क्यों हुए भावुक - medhaj news

शाहरुख़ खान को यूं ही नहीं बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है , हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'पठान' का जलवा अभी भी बरकरार है , अपने सातवे हफ्ते में भी इस फिल्म ने अपना जलवा बरकरार रखा हुआ है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई की बेटी अलाना पांडे अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद 16 मार्च को शादी के बंधन में बंध गई। अलाना पांडे पेशे से मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं , उनके पति इवोर अमेरिकन है ,  इवोर  पेशे से फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं। 

अलाना पांडे और इवोर का अफेयर काफी लम्बा चला और इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ सेटल होने का फैसला लिया। दोनों की शादी में बॉलीवुड  के तमाम बड़ी हस्तियों  ने हिस्सा लिया , अलाना की शादी में उनकी बहन अनन्या पूरा टाइम अलाना के साथ ही थी। दोनों की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। शाहरुख़ खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ शादी में शिरकत करने पहुंचे। शाहरुख़ खान अलाना को हस्ते हुए देख काफी इमोशनल हो गए। शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना और अनन्या पांडे बेस्ट फ्रेंड है। ऐसे में सुहाना भी अनन्या की तरह शादी के हर फंक्शन में उनके साथ थी। 

शाहरुख़ ब्लैक कोट में काफी हैंडसम लग रहे थे । शाहरुख़ खान और गौरी खान ने एक दूसरे के साथ जमकर डांस किया। गौरी खान  चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे एक दूसरे की काफी अच्छे  दोस्त है। अक्सर इन दोनों को एक दूसरे के साथ पार्टी करते स्पॉट किया गया है। दोनों अक्सर साथ घूमने पार्टीज करते रहते है। शाहरुख़ खान और गौरी ने अलाना को आशीर्वाद देते हुए गले से भी लगाया।