होम > मनोरंजन

मशहूर कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की बेटी को क्यों नहीं मिली पहचान

मशहूर कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की बेटी को क्यों नहीं मिली पहचान

जाने माने कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर को इतना स्ट्रगल करने के बावजूद भी पहचान नहीं मिल पायी, इन्होंने मार्केटिंग जॉब की, अपनी कॉमेडी से सबको हंसाया फिर भी जेमी को कोई भी कामयाबी नहीं मिली। स्टारकिड को हमेशा नेपोटिज़्म के साथ जोड़ कर ही उनकी बात की जाती है नेपोटिज़्म को लेकर आये दिन बहस होती रहती है, कुछ स्टारकिड ऐसे भी है जिनके पास टैलेंट होने के बाद भी उनको स्ट्रगल करना पड़ रहा है जेमी लीवर भी इसी की श्रेणी में हैं।

आखिर कब से स्ट्रगल कर रहीं जेमी लीवर

ये लगभग 12 साल की उम्र से अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं मशहूर कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की बेटी होने का उन्हें बिल्कुल भी फायदा नहीं मिला वो खुद ही अपने आप से आगे बढ़ रही हैं, जेमी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि स्टारकिड होने का ये मतलब नहीं आपको सबकुछ विरासत में मिलेगा मैं खुद अपने आप में एक उदाहरण हूँ शायद मेरी किस्मत में ही इन्तजार लिखा है। 

पिता के सुपरस्टार होने का नहीं मिला बिलकुल भी फायदा

जेमी ने बताया की उनके फ़ादर ने कभी भी किसी से उनकी सिफारिश नहीं की उन्होंने जितना कुछ किया है खुद के दम पर किया है मैं हार मानने वालों में से नहीं हूँ काफी लोगों का करियर जल्द ही खत्म हो जाता है लेकिन मैं थोड़ा-थोड़ा कर के आगे बढ़ रही हूँ। 

किन फिल्मों में काम कर चुकी हैं जेमी

कॉमेडी से भरपूर 2 फिल्मों में नजर चुकी है जेमी 'हॉउसफुल- 4' और कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में दिख चुकी हैं, जेमी की 'पॉप कौन' सीरीज़ 17 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है, जिसका ट्रैलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया है ये जेमी लीवर की तीसरी फिल्म है अब वो दिन दूर नहीं जब जेमी इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपना कदम जमा पायेंगी , वैसे तो जेमी कॉमेडी में माहिर हैं मिमिक्री और कॉमेडी तो उनके ब्लड में है।