jokes : रिंकी पहली बार सिनेमा हॉल में मूवी देखने गयी

रिंकी पहली बार सिनेमा हॉल में मूवी देखने गयी,
रिंकी – एक टिकट देना,
टिकट वाला – सॉरी मैम,
रिंकी – क्या हुआ?
टिकट वाला – मैम आप लेट हो गयीं,
हाउसफुल हो चुका है,
रिंकी – ओके , चलो कोई बात नहीं,
आप ऐसा करो मूवी पेनड्राइव में डाल दो
सिट्टू – आज मैंने आज एक आदमी की जान बचाई
बिट्टू – गुड, वो कैसे ?
सिट्टू – एक भिखारी मुझसे बोल रहा था कि
‘भगवान ने नाम पे कुछ दे दे बावा’
बिट्टू – फिर ?
सिट्टू – मैंने पूछा कि अगर मैं तुमको 1000 रुपये दूँ,
तो क्या करोगे?
भिखारी बोला कि मैं तो ख़ुशी से मर जाऊंगा,
बिट्टू – फिर ?
सिट्टू – फिर क्या मैंने नहीं दिए
संता ने एक Doctor की दुकान के सामने ढाबा खोल लिया
बंता वेटर बन गया,
एक दिन डॉक्टर ढाबे के खाना खाने आया,
Doctor – पानी लाना,
बंता – अभी लाया साहब जी,
बंता पानी नहीं लाया, फिर 10 मिनट बाद –
Doctor – भाई पानी लाना,
बंता – अभी लाया साहब जी,
फिर नहीं लाया,,,,
Doctor गुस्से में – कैसी गन्दी सर्विस है
1 घंटे से पानी मांग रहा हूँ
संता अंदर से निकल के आया और बंता को तमाचा मारके बोला-
साहब यहाँ 1 घंटे से कुत्तों की तरह भौंक रहे हैं,
तू साले पानी नहीं लेके आया, साहब कुत्ते की तरह तड़प के मर जाते तो?
डॉक्टर बेहोश
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -VS