होम > मनोरंजन > हास्य

jokes : गर्लफ्रेंड- मेरे लिए बरगर मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस मंगा लो..

jokes : गर्लफ्रेंड- मेरे लिए बरगर मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस मंगा लो..

साईकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला -

भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो।

आदमी (गुस्से में) - एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे

किस्मत वाला कह रहे हो।

साइकिल वाला - देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है,

तो साइकिल चला रहा हूँ, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ।

-------------------------------------------------------------------------------------

शामू- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है,

इतनी खुशी का राज़ क्या है?

रामू- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है

लग जाये तो वो हंसती है,

नहीं लगे तो मैं हंसता हूं. …..

-------------------------------------------------------------------------------------

लड़की देखने हर्ष सपरिवार पहुँचा,

उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी।

लड़की वालों ने कहा, सीमा की आवाज कोयल जैसी है,

उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।

हर्ष ने कहा, जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?

-------------------------------------------------------------------------------------

मोहन -भाई आज तो गज़ब हो गया

रोहन -लॉटरी लग गई क्या

मोहन -ओये नहीं मैं बस में बैठा था

तभी एक आदमी आया और फोन में राष्ट्रगान चला दिया

रोहन -फिर ?

मोहन -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही मैं खड़ा हो गया और

वह मेरी सीट पर बैठ गया।

-------------------------------------------------------------------------------------

मिंटू अपनी गर्लफेंड को लेकर होटल डिनर करने गया।

मिंटू- बोलों डॉर्लिंग क्या मंगाऊं?

गर्लफ्रेंड- मेरे लिए बरगर मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस मंगा लो..

मिंटू- ऐसे क्यों बोल रही हो.. एम्बुलेंस क्यों मंगाऊं

गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...

-------------------------------------------------------------------------------------

·         ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे         -RC