मज़ेदार जोक्स का भण्डार मेधज न्यूज़ पर

दिवाली की रात जुआ खेलने के जुर्म में
पुलिसवालों ने रोहन को गिरफ्तार कर लिया...और फिर...
सजा के दौरान रोहन, मोहन, सोहन तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी- भौं-भौं...
पुलिस वाला- लगता है इसमें कुत्ते हैं।
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी- म्याऊं म्याऊं...
पुलिस वाला- लगता है, इसमें बिल्ली है...
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी,
फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी...
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था,
तभी अंदर से रोहन की आवाज आई- मैं आलू हूँ , आलू...
------------------------------------------------------------------------------------
रोहित- आज मैंने एक स्पेशल डिश बनाई है,
जिसे खाते ही गर्मी गायब हो जाएगी...
मोहित - ऐसा क्या बना दिया तुमने यार...?
रोहित- नवरत्न तेल में पकौड़े....
------------------------------------------------------------------------------------
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूँ,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूँ....
------------------------------------------------------------------------------------
बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूँ, और भाग रही हूँ,उसके साथ...
पिता – हे भगवान… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए...
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूँ, जो मम्मी रख के गई है…
पिता बेहोश…
--------------------------------------------------------------------------------------
एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
दूसरा पागल - ये क्या है..?
पहला - लव लेटर है..
दूसरा - मगर ये तो खाली है..
पहला - आज कल बोलचाल बंद है न। ......
---------------------------------------------------------------------------------------
· ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC