होम > मनोरंजन > हास्य

चिंटू जैसे ही सुबह नींद से जागा तो उसे कुछ अलग करने की सोची

चिंटू जैसे ही सुबह नींद से जागा तो उसे कुछ अलग करने की सोची

चिंटू जैसे ही सुबह नींद से जागा तो उसे कुछ अलग करने की सोची

-----------------------------------------------------------------------------

चिंटू जैसे ही सुबह नींद से जागा तो उसे कुछ अलग करने की सोची

फिर क्या उसने अपनी पुरानी साईकिल उठायी और पेट्रोल भराने निकल गया,

अब तो शाम के 6 बज गए लेकिन चिंटू नही आया पता नही कौन से पेट्रोल पंप पर गया है.

 ----------------------------------------------------------------------------- 

नई पड़ोसन चिंटू से :- भाई साहब, ये जो मेरा गमला जिसने फोड़ा है, वही आपका बेटा है ?

चिंटू :- नही मैडम, आप उधर देखो जो लड़का आपकी बेटी की स्कूटी की हवा निकाल रहा है,

वही मेरा प्रिय बेटा मिंटू  है..

 -----------------------------------------------------------------------------

भिखारी :- बहन जी, 2 दिन से कुछ नही खाया है, तो थोडा खाना दे दो

बहन जी बोली :- भैया अभी तक मेरे यहाँ खाना बना नही है

भिखारी :- ठीक है बहन जी, जब बन जाये खाना गरमा-गर्म तो मुझे इस नंबर पर मिस कॉल कर देना.

 ----------------------------------------------------------------------------- 

चिंटू मिंटूसे :- एक बात पुछु

मिंटू:- हाँ, पूछ

चिंटू  :- डेली एक बादाम खाने से क्या होगा?

मिंटू:- होना क्या है, एक दिन वो सारे बादाम खर्च हो जायेंगे, फिर दोबारा बादाम लाने पड़ेंगे खाने के लिए

 ----------------------------------------------------------------------------- 

चिंटू  बस वाले से पूछता है :- क्या ये बस वृन्दावन जा रही है,

बस वाला :- जी हाँ, 2 घंटे में जा रही है

चिंटू :- तो मेरे लिए वहाँ से प्रसाद में पेड़े लेते आना

----------------------------------------------------------------------------- 

चिंटूमिंटू से :- यार मैने, एक ची़ज को कई बार नोटिस कर चुका है

मिंटू :- यार वो कौन सी चीज़ है

चिंटू  :- यार मेरे घर में जब भी बिजली चली जाती है तो मेरा पंखा बंद हो जाता है.

-----------------------------------------------------------------------------AR