होम > मनोरंजन > हास्य

चिंटू ने दे दी घर की अनोखी परिभाषा

चिंटू ने दे दी घर की अनोखी परिभाषा

पुलिस-लेडीज़ से :- पति आपके कैसे मरे?

महिला :- जी, वो जहर खा कर।

पुलिस :- जहर खा कर, तो फिर इनके शरीर पर इतने सारे चोट के निशान कैसे है?

लेडीज़ :- जी, वो जहर खाने से मना कर रहे थे

 

अध्यापक :- चिंटू मुझे घर की परिभाषा सुनाओ

चिंटू:- सर जी, जो घर हमेशा हौसले से बनाये जाते हैं उसे हम सबहाऊसकहते हैं

और फिर जिन घरों में हम लोग होम-हवन करते हैं

उन्हें हम सबहोमकहते हैं

और जिन-जिन घरों में अधिक हवा चलती है

उन्हें हम बसहवेलीकहते हैं

फिर जिन घरों के दीवारों में भी कान होते है

उन्हें हम सब लोगमकानकहते हैं

और जिन घरों के लोन लेता है और फिर इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी एक दिन लेट जाता है

उन्हें हम सबफ्लैटकहते हैं

और जिन घरों में कभी यह भी पता चल पाये,

कि बगल वाले घर में क्या चल रहा है

उन्हें हम सबबंगलाकहते हैं

चिंटू को student of the year चुना गया

 

चिंटू का मोबाइल बिगड़ गया,

और वह बनवाने के लिए दुकान पर गया,

दुकान वाला :- ये लीजिये अपना मोबाइल बन गया,

चिंटू :- जी भाई साहब कितना हुआ,

दुकान वाला बोला :- सर जी, जितने का आप ने ख़रीदा था उसके आधे मुझे दे दो बस,

चिंटू :- अरे भाई साहब मैने इसको ख़रीदा नही था, फिर 50 मुक्कों में अपने दोस्त से लिया था

और इसके हिसाब से आपके 25 मुक्के बनते है

 

 

·         ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे         -VS