ब्रीज का टेंडर निकला, हर्ष ने तीन करोड़ का कोटेशन डाला

एक बार
राजेश
ट्रेन
में
सफर
कर
रहा
था।
ट्रेन में
बहुत
भीड़
होने
की
वजह
से
वो
एक
गंजे
आदमी
के
गोद
में
बैठ
गया।
आदमी (गुस्से
में)-हाँ
, हाँ,
मेरे
सिर
पर
आकर
बैठ
जा।
राजेश- नहीं,
अंकल मैं
यहीं
ठीक
हूँ,
वहाँ से
फिसल
कर
गिरने
का
डर
है।
--------------------------------------------------------------------------------------------
ब्रीज का
टेंडर
निकला
हर्ष ने
तीन
करोड़
का
कोटेशन
डाला
अथॉरिटी ने
पूछा
कैसे
हर्ष ने
कहा
– 2 करोड़
का
मेटेरिअल
70 लाख
का लेबर
चार्ज
और
30 लाख
मेरा
मुनाफा
इधर मिंटू
ने
9 करोड़
का
कोटेशन
भरा
ऑथिरिटी ने
पूछा
इतना
महंगा
कैसे
मिंटू ने
कहा
– 3 करोड़
मेरा
और
3 करोड़
आपका
अथॉरिटी ने
पुछा
ब्रिज
का
क्या
मिंटू ने
कहा
ब्रिज
हर्ष
बनाएगा
--------------------------------------------------------------------------------------------
गोपाल उदास
बैठा
था…
मोहन– क्या
हुआ…?.
गोपाल– मत
पूछ
भाई,
मैंने
अपनी
गर्लफ्रेंड
को
पाँच फीट
का
टेडी
बियर
गिफ्ट किया
था
और
उसकी
मम्मी
ने
टेडी
की
सारी
रुई
निकाल
कर
पाँच तकिये
भरवा
लिए…
--------------------------------------------------------------------------------------------
रोहन डॉक्टर
से–जब
मैं
सोता
हूँ
तो,
सपने में
बन्दर
फुटबॉल
खेलते
हैं,
डॉक्टर–कोई
दिक्कत
नहीं,
ये गोली
रात
को
सोने
से
पहले
खा
लेना,
रोहन–कल
से
खाऊंगा,
आज
तो
फाइनल
हैं।
--------------------------------------------------------------------------------------------
एक रात
अमित
देर
से
घर
लौटा,
अमित की
माँ
ने
पूछा,
बेटा इतनी
रात
कहाँ
से
आ
रहे
हो,
अमित: क्लब
में
डांस
देखने
गया
था,
माँ: हे
भगवान
तूने
कोई
ऐसी
चीज
तो
नहीं
देख
ली
जो
तुझे नहीं
देखनी
चाहिए
थी,
अमित: हाँ
माँ
मैंने
देखी,
माँ: क्या
देखा
बेटा,
अमित: पापा
को
देखा
मैंने,
माँ बेहोश।
--------------------------------------------------------------------------------------------
· ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC