होम > मनोरंजन > हास्य

हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है चाचा

हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है चाचा

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे।

बॉयफ्रेंड- सुनो...

गर्लफ्रेंड-चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं।

बॉयफ्रेंड- ठीक है।

गर्लफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो।

बॉयफ्रेंड- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम!

 

सोनू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया

सोनू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है

इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है.

मोनू  (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?

सोनू - अभी तो मार्केट आया हुआ हूं

शाम को मूवी देखने जाऊँगाआप अपना बताइये

 

आज कल  कानून बड़ा सख्त है..हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है, चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था, शर्ट पर भी लाल धब्बे थे…..

 सब घबरा गए………

तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गएबिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया….

एक ने जूते मोजे उतारना शुरू किया

 सब सदमे में थे..इतना खून..?

चचा से पूछा..चचा क्या हुआ..? कोई बड़ी दुर्घटना ? कहीं गिर-गिरा गए क्या?

चचा बोले नहीं रेप्रेक्टिस नहीं है हेलमेट पहनने कातो पान थूकते बखत भूल गए कि शीशा बन्द है

 

टिंकू दोस्त से बोला- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं?

मिंकू- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।

टिंकू- क्या बात कर रहा है, सच में...?

मिंकू- और क्या...

टिंकू- फिर क्या बोली?

मिंकू- बोली बेड के नीचे से बाहर जाओ, पक्का अब नहीं मारुंगी!

 

 

ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे         -VS