जोक्स: हँसी भरे जोक्स का पिटारा

एक बस का एक्सिडेंट हो गया,
ड्राइवर, जोर जोर से रो रहा था,
हाय मेरा हाथ कट गया, बहुत दर्द हो रहा है,
मींटू:- चुप कर भाई,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है
--------------------------------------------------------------------------------
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये
और बोला – भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार – नहीं है
आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी
-------------------------------------------------------------------------------
गधा: मेरा मालीक मुझे बहुत पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यो नही जाते
गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई
नही करती तो मालिक
कहता
हैं की
"तेरी शादी गधे से कर दूँगा
"
बस इसी उम्मीद से टीका हूँ।
--------------------------------------------------------------------------------
पत्नी- मैं कुछ सालों से तीज का व्रत नही रख रही हूँ,
फिर भी देख रही हूँ आप पूरे स्वस्थ हैं।
पति- इसमें क्या है,
मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूँ और नियम से चलता हूँ।
पत्नी- मुझे बेबकूफ मत समझो।
साफ -साफ बताओ, कौन है वो जो तुम्हारे लिये तीज का व्रत रखती है।
--------------------------------------------------------------------------------
मोहन घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया
मोहन – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ
रोहन – क्यों भाई तुमने क्या किया ?
मोहन – मैंने अपनी बीवी के सर पे
जोर से डंडा मार दिया था
रोहन – तो वो मर गयी क्या बेचारी
मोहन – नहीं बच गयी
और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी
--------------------------------------------------------------------------------
• ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC