पति अपनी पत्नी से :- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना।

पति अपनी पत्नी से :- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना।
पत्नी :- ठीक है,
कुछ देर बाद,,
पति :- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या।
पत्नी :- नहीं अभी नहीं,
पति :- क्यों.?
पत्नी :- अभी मुझे उल्टी ही नही आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूँ।
पति बेहोश।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
जीतू शराब पीकर नंबर डायल करता है,
तभी लड़की की आवाज आती है।
कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है,
कृपया रिचार्ज करवाएं।
जीतू – बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है,
ये ही काफी है मेरे लिए।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
भिखारी – ऐ भाई एक रुपया देदे, तिन दिन से भूखा हूँ।
राहगीर – तिन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी – वजन तोलूंगा कितना घटा है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
प्लम्बर:- नल ठिक हो गया,
लेबर चार्ज 800 रूपये।
इंजीनियर:- 1 घंटे कि इतनी
फिस तो मेरी भी नहीं है।
:
प्लम्बर:- सर जब में इंजीनियर था,
तो मेरी भी नहीं थी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
पंडित जी ने कुंडली मिलाई।
३६ के ३६ गुण मिल गये।
लड़के वालों ने मना कर दिया।
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे
जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?
लड़के वाले:
हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है।
अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?
----------------------------------------------------------------------------------------------------
आर्मी ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा: ‘ये हाथ में क्या है?
रामू सिपाही : सर, बन्दुक है …!
अफसर : ये बन्दुक नहीं, रामू सिपाही यह तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी माँ है माँ।
फिर अफसर ने शामू सिपाही से पूछा: ये हाथ में क्या है?
शामू सिपाही: सर, ये की रामू माँ है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है,
और हमारी मौसी है मौसी।
सर बेहोश।
----------------------------------------------------------------------------------------------------
·
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे
-RC