करवाचौथ का व्रत

एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया...
कोई कहता मेरी पैंट ले गया,
कोई कहता मेरी शर्ट ले गया...
मनोज भी रो रहा था...
लोगों ने पूछा - तुम क्यों रो रहे हो...?
मनोज- कमबख्त, मेरा नाप ले गया.
..........................................................................................................................
पत्नी अपने पति की ऊंगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला- करंट लग जायेगा
पत्नी- डोंट वरी कल ही करवाचौथ का व्रत किया है
चेक कर रही हूँ प्रॉपर हुआ या नहीं
..........................................................................................................................
आदमी – भाई साहब यह स्कूटर स्टैंड कहाँ है।
राहुल– भाई साहब आप पहले मुझे अपना नाम बताओ?
आदमी – मोहित।
राहुल– अब अपने माता-पिता का नाम बताओ?
आदमी – मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना बताइए स्कूटर स्टैंड कहाँ है
राहुल– तभी तो बोल रहा हूँ, जल्दी बताओ?
आदमी – मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर हैं।
पिता जी का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील है।
राहुल – सब पढ़े लिखे हैं।
आदमी – हाँ अब बताओ स्कूटर स्टैंड कहाँ पर है?
राहुल – पढ़े लिखे माँ पिता के बेटे स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है।
....................................................................................................................................
मोहन बहुत भयंकर तरीके से रो रहा था, तो रोहन ने उससे पूछा,
रोहन :- भाई तू इतना रो क्यों रहा है,
मोहन :- आज ना मेरे घर के पीछे वाले उमेश काका का हाथी मर गया है,
रोहन :- यानि तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे,
मोहन :- नही भाई मैं इसलिए नहीं रो रहा हूँ।,
मैं तो इसलिए रो रहा हूँ क्योंकि उस हाथी की कब्र खोदने का
काम मुझे सौफ़ा गया है
..........................................................................................................................................
• ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -VS