दिल खोलकर हंसने से टेंशन कम हो जाती है

बॉस (मोनू से)-तुम कहां पैदा हुए थे?
मोनू-जी यूपी में।
बॉस-यूपी में कौन-सा हिस्सा?
मोनू-कौन-सा हिस्सा से क्या मतलब? पूरी बॉडी यूपी में हुई थी!!
___________________________________________________
एक सरदारनी बेहोश हो गयी..!!
डॉक्टर – ये मर गयी है
जब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली मैं जिंदा हूं..!!
सरदार- चुपचाप पड़ी रह गवार, तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या?
जलाओ जी जलाओ..
___________________________________________________
एक आदमी ने दुर्घटना में दोनों कान खो दिए, कोई भी प्लास्टिक सर्जन उसका समाधान नहीं कर पाया, उसने किसी से सुना कि स्वीडन में कोई सर्जन है जो इसे ठीक कर सकता है और वो उसके पास गया!
नए सर्जन ने उसकी जांच की, थोड़ी देर सोचा और फिर कहा, मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा!
ऑप्रेशन के बाद पट्टियां खोली गयी, टांके भी खोल दिए गए और वो वापिस अपने होटल चला गया!
अगली सुबह उसने बहुत गुस्से में सर्जन को फोन किया और जोर से चिल्लाया कमीने तुमने मुझ में औरत का कान लगाया है!
सर्जन ने कहा, तो क्या हुआ कान तो कान है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, औरत का हो या मर्द का!
आदमी:- ऐसा नहीं है, आप गलत बोल रहे हैं, मैं सुन तो सब कुछ सकता हूं, पर समझ में कुछ भी नहीं आ रहा है!
________________________________________________________________________________________________________
राजू 2 मीटर लंबी पाइस से हुक्का पी रहा था।
पिंटू- इतने लंबे पाइप से क्यों पी रहा है।
राजू- यार डॉक्टर साहब ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है।
_____________________________________________
जवाब केवल हा या ना मे ही देना !!!
सवाल :- क्या आप भिखारी के कटोरे मे से पैसे चुराना छोड़ दिये ???
________________________________________________