मैडम पप्पू से :- ओये तेरी पेन और कॉपी कहाँ गयी..??

मैडम पप्पू से :- ओये तेरी पेन और कॉपी कहाँ गयी..??
-----------------------------------------------------------
मैडम
पप्पू से :- ओये तेरी पेन और कॉपी कहाँ
गयी..??
पप्पू
:- मैडम जी जब से
मैने आपको देखा है,
तब
से क्या मेरी कॉपी और क्या मेरा
पेन,
तेरे
मस्त-मस्त दो नैन, मेरे
इस दिल का ले गये
चैन,
खो
गई मेरी कॉपी, और गुम हो
गया मेरा पेन!
टीचर-पप्पू से बोला :- मैं
जो-जो सवाल पूछूँ
उसका जवाब मुझे फटाफट देना
पप्पू
:- ओके, जी सर
टीचर
:- जल्दी से बताओ भारत
की राजधानी?
पप्पू
:- जी सर, फटाफट
स्कूल
की छुट्टी हो गई लेकिन
टीचर
अभी
तक पप्पू को पीट रहे
है
मास्टर-रवि
से :- तुम कल स्कुल मैं क्यों नहीं आये?
रवि (डरते
हुए बोला) :- सर जी, गल्फ्रेंड से मिलने गया था,
मास्टर
:- किस लिये ?
रवि :-
YES SIR, किस लिए
मास्टर
:- अवे मैंने पूछा किस लिये-किस लिये?
रवि :- सर
किस लिये और बहुत सारी किस लिये!!
-----------------------------------------------------------
टीचर
क्लास में बच्चों से :- बताओ बच्चों 1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को क्या हुआ
था
जिसे
अपना पूरा देश हर साल उसे
याद करके एक त्यौहार के
रूप में मनाया जाता हे
भोलू
:- सर जी, 1 अक्टूबर को बापूजी जी
की माँ को अस्पताल में
भर्ती किया गया था..
फिर
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी
जी का जन्म हो
गया था
जिसकी
वजह से हम सब
2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती
मानते हैं
टीचर
(गुस्से में पूछता है) :- और 15 अक्टूबर को यहाँ क्या
हुआ था ??
भोलू
:- सर जी, 15 अक्टूबर को तो अपने
यहाँ गांधी जी की पंजीरी
बटने आई थी।
टीचर पीछले तीन दिन से कोमा में हैं.