मैडम क्लास में बच्चों को :- बच्चों दिल्ली में कुतुब मीनार है..

मैडम क्लास में बच्चों को :- बच्चों दिल्ली में कुतुब मीनार है..
--------------------------------------------------------------
मैडम
क्लास में बच्चों को :- बच्चों दिल्ली में कुतुब मीनार है..
तभी
क्लास में भोलू सो रहा था..
तो
मैडम ने उसे गुस्से
में जगाया और पूछा :- बता
मैंने अभी क्लास में क्या बोला..
भोलू
:- आँख मीचते हुए बोला दिल्ली में कुत्ता बीमार है.
मैडम
जी class में बच्चों का group photo दिखाते हुए बोली :- जब तुम लोग
बड़े हो जाओगे,
और
इस photo को देखकर कहा
करोगें..,
ये
रहा अपना kalam जो “अमेरिका” चला गया.,
ये
रहा अपना kundan जो “लंदन” चला गया.,
और
ये रहा अपना पप्पू जो बेचारा यहीं
का यही रह गया..
ये
बात सुनकर पप्पू झट से बोला
:- और ये रही हम
सब की प्रिय मैडम
जी जिनका देहांत हो गया..
अब
ठोको ताली
गाँव
के एक छोटे से
विद्यालय से….
गुरूजी
ने राजू से एक सवाल
किया बताओ राजू
15-अगस्त
को हमे क्या मिली थी ?
राजू
:- गुरूजी बड़ी सी थैली में
ज़रा सी. *बूँदी *
और
घर से खाली पेट
आओ, और यहाँ से
बूंदी खाकर जाओ…
एक
दिन भूगोल की मैडम ने
बच्चों
से पूछा :- बताओ बच्चों गंगा-सरस्वती कहाँ से निकलती है
और कहाँ पर जाकर मिलती
है..?
पप्पू
झट से खड़ा होकर
बोला :- मैडम जी गंगा अपने
घर से निकलती है,
और वह राजू से
बगीचे में मिलती है,
और
सरस्वती भी घर से
निकलकर फिर स्कूल के पीछे जाकर
मोहन से मिलती है.