पप्पू गुस्से में अपनी बीवी को लेकर ससुराल गया

संता भागा हुआ सीधा थाने गया
संता – एक स्कूटी वाली लड़की ने मेरी साईकिल ठोक दी
थानेदार – लड़की की स्कूटी किस रंग की थी ?
संता –मुझे क्या पता किस रंग की थी ,,,,,
जो लड़की स्कूटी चला रही थी …..
उसकी शर्ट लाल रंग की थी ….
लाल लिपस्टिक लगा रखी थी …..
टाइट ब्लैक जींस पहन रखी थी ……..
और मेरा ध्यान तो साईकिल चलाने में था …..
मुझे क्या पता स्कूटी किस रंग की थी??
थानेदार बेहोश
लड़की – भैया मूवी की टिकट देना
आदमी – मैडम सारी टिकट सेल हो चुकी है
लड़की – लेकिन मुझे तो मूवी देखनी है
आदमी – ब्लैक में मिल जाएगी
लड़की – नहीं ब्लैक में नहीं पिंक में हो तो दिखा दो
आदमी बेहोश
पप्पू गुस्से में अपनी बीवी को लेकर ससुराल गया
सास – क्या हुआ दामाद जी
पप्पू – मेरा खून चूस लिया इसने
सास – ऐसा क्या किया मेरी बेटी ने …………
पप्पू – इसमें हजारों कमियां हैं
सास –मुझे पता है बेटा
इसी वजह से तो इसे अच्छा लड़का नहीं मिल पाया
संता आर्मी में भर्ती हो गया,
जब सारे लोग जंग पर गए
बंता – मैंने अपनी बुलेट प्रूफ जैकिट पहन ली है
संता – इससे क्या होगा मेरी जैकिट देख
बंता – अबे ये तो मच्छरदानी है
संता –अबे इसमें साला मच्छर नहीं घुस पाता
गोली क्या घुसेगी
बंता बेहोश
संता बाल कटाने गया,
नाई – कैसे काटूं ?
संता – भाई स्टाइलिश बाल काट दे
नाई – छोटे कर दूँ ?
संता –नहीं इस बार बड़े कर दे,
साला दिमाग खराब करता है
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -VS