राजू और उसकी पत्नी का जवाब सुन कर नहीं रुकेगी आप की हसी

राजू ऑफिस से आया और अपने पत्नी को
--------------------------------------------------------------------------
राजू ऑफिस
से आया और अपने पत्नी को
बोला सुनों
मेरी डार्लिंग मुझे बहुत तेज प्यास लग रही है
तो मेरे लिए
जल्दी से एक ग्लास पानी ले आओ,
पत्नी :-
अरे पहले मेरी बार सुनों,
आज ना मैने
आपके लिए खीर, पूड़ी, कचौड़ी और मटर पनीर की सब्जी बनाई है,
राजू :- वाह
वाह क्या बात है
पत्नी :-
आप को ये सब सुनके कैसा लगा
राजू :- ये
सुन के तो मुँह में पानी आ गया
पत्नी :-
तो अब ठीक है जो मुंह में पानी आया है,
तो उसी से
अभी काम चला लो बाद में पानी ले आउंगी..
--------------------------------------------------------------------------
राजू और विनोद
आपस में बाते कर रहे थे कि भाई अब वो दिन ज्यादा दूर नही रहे है जब हसबैंड और वाइफ
में कुछ डिजिटल वाली लड़ाई कुछ इस तरह हुआ करेगी ।
राजू :- यार
वो कैसे?
विनोद :- तो सुन
वाइफ बोली
:- ना जाने वो कौन सा मनूस समय था, जब मैने तुम्हे गलती से खुद फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजी,
हसबैंड
:- मेरे दिमाग में भी गोबर भर गया था, तुम्हारी प्रोफाइल फ़ोटो देखकर तुरन्त फ्रेंड
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट भी कर ली थी,
वाइफ :- मेरी
अक्ल में भी पत्थर पड़ गए थे, जो तुम्हारी प्रोफाइल पिक्चर पर नाइस लुक लिख कर कमेंट
जो कर दिया था,
हस्बैंड
:- उस दिन मुझसे गलती हो गयी, काश उसी दिन तुम्हे अनफ्रेंड मार देता तो आज मुझे ये
दिन ना देखना पड़ता,
वाइफ :- काश में भी उसी दिन से तुम्हे ब्लॉक कर दिया होता तो आज मुझे रोना ना पड़ता.
--------------------------------------------------------------------------AR