राजू गर्लफ्रेंड से :- मुझे एक बात बताओ, तुम लोग

राजू गर्लफ्रेंड से :- मुझे एक बात बताओ, तुम लोग जब विदाई होती है
----------------------------------------------------------------------
राजू गर्लफ्रेंड से :- मुझे एक बात बताओ, तुम लोग
की जब विदाई होती है, तो इतना तेज-तेज क्यों रोती हो.?
गर्लफ्रेंड :- अगर आप को पता चले, की
तुम्हे कोई यहाँ से दूर ले जाकर
अपने घर में झाड़ू-पोछा और बर्तन मंजवाये गा
तो तुम्हे कैसे लगेगा
आखिरकार रोना ही तो आयेगा..?
----------------------------------------------------------------------
राजू बैंक से पैसे निकलाने गया
उसने बैंक वाले को अपनी पासबुक दी,
तो 1 मिनट बाद cashier बोला पैसे नही है..?
यह सुनते ही बबलू को गुस्सा आ गया और बोलने लगा.?
राजू :- और दो अपने अनिल अंबानी और विजय माल्या को पैसे, सारे पैसे लेकर भाग गए ना
यह सुनते ही cashier को गुस्सा आया और बाहर आकर बबलू की गर्दन दबोचते हुए बोला
अबे साले इस बैंक में तो बहुत पैसे हैं, पर तेरे अकाउंट में एक रुपया भी नही है भिखारी कही के…
----------------------------------------------------------------------
जज साहब ने चोर से पूछा :- राजू ये बताओ घर में सब लोग होते हुए भी तूने चोरी कैसे कर ली?
राजू चोर :-जज साहब, आप ये कैसी बात कर रहे है, आपकी कितनी अच्छी नौकरी है और ऊपर से सैलरी भी अच्छी होगी,
तो आप ये चोरी सीख कर क्या करेंगे क्युआ गरीब के पेट पर लात मार रहे हैं साहब ?
----------------------------------------------------------------------
राजू अपने नये स्कूल टॉयलेट में गया
तो वह वहाँ लिखा देखता है,
बेटा दुनिया कब की चाँद पर पहुँच गयी
तू तब से यही बैठा है
राजू थोड़ी देर सोचने के बाद
उसी लाइन के नीचे लिख देता है
चाँद पर पानी बिल्कुल नही था
तो वही लेने मुझे भेजा गया है.
----------------------------------------------------------------------AR