होम > मनोरंजन > हास्य

रमेश ने पूछा- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

रमेश ने पूछा- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

टिंकू दोस्त से बोला- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं?
मिंकू- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
टिंकू- क्या बात कर रहा है, सच में...?
मिंकू- और क्या...
टिंकू- फिर क्या बोली?
मिंकू- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नहीं मारुंगी!
__________________________________________________________

टीचर- बताओ बंदर को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं?
चिंटू- मंकी टीचर- ये तुमने किताब से देख कर बोला है न?
चिंटू- नहीं सर, मैंने तो आपको देख कर बोला।
__________________________________________

लड़कों का कॉमनसेंस-
बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है।
संता- क्यों?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू” 
अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी? बेवकूफ लड़के।
__________________________________________________________________________

पत्नी अपने पति से- जब मैं शादी हो कर यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे, 
अब बिलकुल मच्छर नहीं हैं, ऐसा क्यों?
पति- हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया कि 
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं।
__________________________________________________________

पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं।
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं।
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो।
भाभी- खोदकर देखा।
पड़ोसी बेहोश
___________________________________

रमेश- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं?
सुरेश- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था
रमेश- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
सुरेश- मेरी पत्नी का नाम है 'तपस्या' है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया 'हैप्पी बर्थडे समस्या'...
_________________________________________________________________________________