होम > मनोरंजन > हास्य

ताजमहल दिखाई नहीं दे रहा

ताजमहल दिखाई नहीं दे रहा

शहर में तेज भूकम्प आया तो

संता बंता दोनों की बीवी खो गयीं ,

संताचलो अपनी अपनी बीवी को ढूंढते हैं ,

बंता -पाजी आपकी बीवी कैसी थी ?

संतागोरा रंग ,

पतली कमर ,

घुंगराले बाल ,

मस्तानी चाल ,

खूबसूरत चेहरा

और तुम्हारी कैसी थी ?

बंतामेरी को छोड़ो पाजी ,

चलो तुम्हारी ही ढूढ़ते हैं

 

पप्पू तीसरी में पढ़ता था.

और कुछ दिनों से लगातार स्कूल में देर से आने पर

एक दिन मैडम ने कहा :- “पप्पू तुम रोज-रोज इतना लेट स्कूल क्यों आते हो अब?”

पप्पू :- “मैडम जी, आप मेरी इतनी ज्यादा फ़िक्र मत  किया करें ….

नही तो ये बच्चे अपना रिश्ता गलत समझते हैं

 

मैडम पप्पू से :- बताओ दस में से दस घटाने पर कितने बचेंगे ?

पप्पू :- मैडम जी, मुझे पता नहीं.

मैडम :- पप्पू सोच अगर तेरे पास 10 भटुरे है,

और वो 10 भटुरे में तुझसे मै ले लूँ,

तो तेरे पास क्या बचेगा ??

पप्पू :- मैडम जी, ये तो जाहिर सी बात है छोले जी बचेंगे।


मैडम पिंकू से :- बताओ पिंकू, ताजमहल कहां है?

पिंकू :-मैडम मुझे पता नहीं है

मैडम जी :- पिंकू बेंच पर खड़े हो जाओ

पिंकू मुँह लटका के बेंच पर खड़ा हो गया है और कुछ देर बाद वह मैडम से बोला है,

मैडम जी मुझे तो यहां से भी ताजमहल दिखाई नहीं दे रहा है।


·         ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे         -VS