अध्यापक चिंटू से :- तुम इसका अर्थ बताओ -नीम हकीम खतरा-ए-जान

अध्यापक चिंटू से :- तुम इसका अर्थ बताओ, नीम हकीम खतरा-ए-जान
----------------------------------------------------------------------------
अध्यापक चिंटू से :- तुम इसका अर्थ बताओ,
नीम हकीम खतरा-ए-जान (मतलब)
चिंटू बोला:- सर हकीम को
बताया जा रहा है
ऐ हकीम तू
इस नीम के पेड़ पर
मत चढ़ना,
क्योंकि इसमें तेरी जान का खतरा हो
सकता है.
गाड़ी चलाते वक्त पुलिस के
भारी वाले चालान से कैसे बचे
तो पहले धमाल
फ़िल्म के अय्यर के..
जितना आप अपना लम्बा
नाम ही रख लो?
साल जब भी चालान
काटेगा उसे नाम लिखते
लिखते शाम ही हो जाएगी
कुछ एटिट्यूड वाली लड़कियों का
बस नही चलता
वरना नहाते वक्त??
पानी को भी बोल
दे की ओये
हरामखोर, बदतमीज है क्या ?
तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझे टच करने की.
कुछ समय पहले हम भी एक
प्यारे
से चाँद के
करीब चले गए थे
फिर कुछ ही दिन बाद
उसकी शादी हो
गई औऱ साला
उस दिन से संपर्क टूट
गया
मुर्गा स्वीमिंग पूल में बड़े आराम से और मज़े
लेके नहा रहा था !
मुर्गी :- क्या बात है आज बड़े
मजे लेके खुले में नहा रहे हो आजकल तुम्हे
इंसानो का डर नही
है क्या ?
मुर्गा :- नही क्योंकि….10 दिन गणपति रहेगें….फिर अभी 15 दिन पितृपक्ष रहेगें हैं….और फिर उसके
10 दिन बाद नवरात्रि आएगी…तो इन सब
के कारण एन्ज्वायमेंट तो बनता ही
है ना!?
लड़की बोली :- वो भाग गया
मेरी इश्क़ की गली से
मेरी बात सुने बिना
लड़का बोला :- वो पहले प्यार
के इसारे कर रही थी
और बाद में मुझसे रिचार्ज कराने को बोल रही
थी