Jokes : एक बस में दो सुन्दर-लड़किया एक ही बस स्टॉप से चढ़ी, जाने आगे क्या हुआ

एक बस में दो सुन्दर-लड़किया एक ही बस स्टॉप से चढ़ी
----------------------------------------------------------
एक बस में
दो सुन्दर-लड़किया एक ही बस स्टॉप से चढ़ी, उस बस में सीट सिर्फ एक ही खाली थी,
तो दोनों
उसी सीट के लिए लड़ने लगी और झगड़ा भी होने लगा,
यह देख कंनेक्टर
बोला तुम दोनों में से जो उमर में बड़ी हो वो बैठ जाए?
फिर क्या
हुआ, वो सीट तो पुरे रास्ते खाली रही, और वो दोनों लड़कियां पुरे रास्ते खड़ी रही…
---------------------------------------------------------------------------------------
राजू की बीबी
डॉक्टर से :- डॉक्टर साहब, पता नही मेरे पति को अब क्या हो गया है, रात को नींद में
बाते करने
लगे है, अब इसके लिए क्या किया जाए?
डॉक्टर
:- अरे बहन जी उन्हें थोडा बहुत तो दिन में बोलने का मौका दिया करो..
---------------------------------------------------------------------------------------
विनोद अपनी
बीबी से :- जान तुम अब दिन प्रतिदिन
क्या बात
है, खूबसूरत होती जा रही हो..कोई खास बजह है क्या.?
बीबी (हँसते
हुए बोली) :- अरे आप को कैसे पता चला?
विनोद :-
देख अब तुझे देख कर ये रोटियां भी जलने लगी है..
---------------------------------------------------------------------------------------
ज्यादातर
मर्द का सबसे प्रिय खेल
ताश है
क्योंकि इस
खेल में उन्हें मौका मिलता है
कि कौन बेगम
को उठाकर फेक सके
---------------------------------------------------------------------------------------
आज के समय
में सबसे ज्यादा उन
लड़कियो और
महिलाओ पर जुर्माना
लगाना चाहिए
जो रोड पर चलते समय
राइट का इंडिकेटर
जला कर लेफ्ट जाती है
---------------------------------------------------------------------------------------
एक शादी में
एक बुड्ढा 5-6 गुलाबजामुन
थोड़ा थोड़ा
सा खा कर प्लेट में रख रहा था
तभी शादी
में एक सर्जन व्यक्ति ने पूछा
भाई साहब
क्या ये रसगुल्ले मीठे नही है
बुड्ढा बोला नही बेटा अब ये प्लेट से लुढ़केगे नही
---------------------------------------------------------------------------------------AR