विनोद -राजू से :- देख भाई मुझे अगर तू गलत नजर से देखेगा तो मुझमे बहुत खराबियाँ दिखेगी,

विनोद -राजू से :- देख भाई मुझे अगर तू गलत नजर से देखेगा तो मुझमे बहुत खराबियाँ दिखेगी,
-----------------------------------------------------------------------------------------
विनोद
-राजू से :- देख भाई मुझे अगर तू गलत नजर
से देखेगा तो मुझमे बहुत
खराबियाँ दिखेगी,
इसलिए
पहले तू अपनी नजर
अच्छी कर,
जिससे
हर एक खूबसूरत लड़की
तुझे तेरी भाभी लगेगी
विनोद
एक पार्टी में गया था, तो उसे वहाँ
एक सुंदर
लड़की
दिखी तो उसे वो
गुरे जा रहा था?
वही
लड़की विनोद के पास आई
बोली,
हेल्लो,
सुनों ना मेरे एक
हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ
में कुछ समान है,
तो
आप मेरे चेहरे से कुछ हटा
सकते है,
जी
हाँ जी, बताओ क्या हटाना है,
लड़की
:- ये अपनी कुत्ते जैसे नजर.
चिंटू
की बीबी के 2 अफेयर सुनकर
चिंटू
ने गुस्से में आकर जान दे दी,
फिर
5 अफेयर सुनकर चिंटू के
पिता ने
अपनी
जान दे दी,
फिर
7वां अफेयर का केस सुना
तो चिंटू की
माँ
यानि बहु की सास ने
कुछ नही कहा और
चुप
रही,
पर
क्यों, क्योंकि सास भीं पहले कभी बहु थी..
रमेश
की बीबी मोबाइल पर मैच देख
रही थी,
तभी
वह रमेश नई शर्ट और
पेन्ट पहनकर आया,
और
अपनी बीबी से बोला जानू
कैसा लग रहा हूँ,
तभी
बेस्टमैन ने
छक्का मार दिया,
और
उसकी बीबी उठी और चिल्लाई छक्का,
छक्का
-----------------------------------------------------------------------------------------
चिंटू
पिछले कुछ दिनों से टेन्शन में
था,
तो
मिंटू ने
पूछा भाई क्या बात है, कुछ दिनों
से
परेशान चल रहे हो,
चिंटू :- क्या बताऊ, सुरेश भाई मैंने अपने एक
मित्र
को प्लास्टिक सर्जरी के लिए उसे
80
हजार
रूपये दिए थे,
सर्जरी के बाद अब में उसे खुद नही पहचान पा रहा हूँ.
-----------------------------------------------------------------------------------------AR