विनोद अपने पापा के साथ होटल में गया,

विनोद अपने पापा के साथ होटल में गया,
-------------------------------------------------------
विनोद
अपने पापा के साथ होटल
में गया,
उसके
पापा ने आर्डर दिया,
वेटर
एक पेप्सी और एक मग
बिअर लेके आओ,
विनोद
बोला पापा आप भी अपने
बियर माँगा लो,
आप
बस पेप्सी पिओगे,
उसके
बाद से विनोद का
मुँह 5 दिन तक सूजा रहा
चिंटू
की वाइफ बोली :- सुनते हो, पहले न मेरा फिगर
एकदम कोल्ड ड्रिंक जैसा था?
चिंटू
:- बोतो आज भी है
लेकिन फर्क बस इतना है,
पहले
200ml जैसा था
और
अब पूरी 2 लीटर जैसी हो गयी हो.
राजू
अपने दोस्त से :- यार मेरे टोटल 4 ही बच्चे है,
पहला
:- वो बच्चा MBA है
दूसरा
:- वो भी MCA है
तीसरा
:- ये भी PHD है
और
ये साला चौथा वाला चोर है,
दोस्त
:- चौथे वाले को निकल क्यों
नही देते हो, पुरे घर का माहौल
ख़राब कर रखा है
उसने
राजू
:- नही दोस्त कमा के तो वही
खिला रहा है, साले ये सब तो
बेरोजगार है..
विनोद
-राजू से :- यार तेरे घर वाले मुझसे
छोटी से छोटी बात
में मेरी राये लेते है,
तब
मुझे लगता है, कि में दो
कोड़ी का ही सही
लेकिन तेरे घर में मेरी
बहुत ज्यादा इज्जत है…
चिंटू
, राकेश से बोला ये
खाली पेपर को तुम बार-बार क्यों चूम रहे हो,
मिंटू
:- यार ये मेरी गर्लफ्रेंड
का लव लेटर है,
इसलिए चूम रहा हूँ,
चिंटू
:- भाई ये तो पूरा
का पूरा खाली है इसमें एक
शब्द भी नही लिखा
है
मिंटू :- यार तुझे क्या बताऊ पिछले तीन दिन से बोल चल बंद है..