राजू का रिजल्ट आया तो वह सीधा अपने घर गया

राजू का रिजल्ट आया तो वह सीधा अपने घर गया
--------------------------------------------------------------------
राजू
का रिजल्ट आया तो वह सीधा
अपने घर गया,
पापा
इस पर साइन कर
दो.
जैसे
ही राजू के पापा ने
रिजल्ट देखा वो साइन करने
के जगह अंगूठा लगाने लगे?
राजू
:- पापा आप तो पढ़े-लिखे है फिर भी
आप अंगूठा लगा रहे हो
पापा
:- साले तेरे नंबर को देख कर
मैडम को ये न
लगे,
की
तेरा बाप एक पढ़ा-लिखा
इंसान है, और मेरी बेज्जती हो.
इससे
अंगूठा झाप समझेगी मुझे.
मैडम-राजू से :- बताओ राजू बेटा इसे मैप में भारत का नक्शा कहा
पर है ।
राजू
:- ये देखिये मैडम जी, यहां पर है,
मैडम
:- बहुत बढ़िया राजू बेटा,
विनोद
बेटा आप बताओ,
इस
भारत की खोज किसने
की
विनोद
:- मैडम जी, इस राजू ने
यमराज-राजू से बोले :- पुत्र
आप कहा जाना पंसद करेंगे स्वर्गलोक मे या नर्कलोक
मे ?
राजू
:- हे प्रभु, आप मुझे बस
मेरा मोबाइल और चार्जर साथ
लेने की कृपा करें,
फिर
आप जहाँ भेजोगें, वही में अपने आप को आराम
से एडजस्ट कर लुंगा..
राजू-टिंकी से
:- सुनों, आपके यहा पर ठंडी फिलहाल
कैसी है ?
टिंकी
- राजू से :- क्या बताऊ आपको, बिल्कुल अपने इंटरनेट कनेक्शन कि तरह है।
अगर
घर से बाहर निकलो
तो लगती है, और घर के
अंदर रहो तो बिल्कुल नही
लगती है..
चिंटू
के दादाजी बोले :- जा चिंटू कही जा के छुप
जा वो देख तेरी
मैडम इधर ही आ रही
है
चिंटू
दादाजी से बोला :- नहीं
आप कही भी जाके के
छुप जाइये,
क्योकि मैं पिछले पांच दिन से आपके ही मरने का बहाना बनाकर 10 दिन की छुट्टी लेके आया हूँ..
--------------------------------------------------------------------AR