होम > मनोरंजन > हास्य

तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है

तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है

मिंटू: दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?

दर्जी - 300 रुपए...

मिंटू- और निक्कर की...?

दर्जी - 100 रुपए...

मिंटू (कुछ देर सोचकर) - तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना...

 

बेटा अपने पापा सेमुझे शादी नहीं करनी!! 

पिता-क्यों .... 

बेटा : मुझे सभी औरतों से डर लगता है

पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा

बाकी सब अच्छी लगेंगी।

 

रामू   : यार शामू पहले तू ये बता,

ये मेलोडी इतनी चॉकलेटी क्यों है?

शामू  : यार रामू मेलोडी एक स्कूल टीचर है

और ब्लैक बोर्ड पे लिखने के लिए वोचॉक  लेतीहै

 

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा

मां में इतना बड़ा

कब हो जाऊंगा कि…..

आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकू

मां ने भी दिल छू लेने वाला

जवाब दिया-

बेटा….. इतना बड़ा तो….

तेरा बाप भी नहीं हुआ आज तक

 

मास्टर जी ने मोनू से पुछा :

तुम बताओ जिंदा रहने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी हैं ?

मोनू : नहीं पता मास्टर जी

मास्टर जी : अरे जो आता है वही बता।

सोनू : जिंदा रहने के लिए तेरी कसम एक मुलाकात जरूरी है सनम।

मास्टर जी : दे थप्पड़, दे थप्प्पड़।

 

मोहित - तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है

रोहित- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था

मोहित- इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?

रोहित - मेरी पत्नी का नाम तपस्या है 

    लेकिन cake वाले ने लिख दिया

“Happy Birthday समस्या

 

 

ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे         -VS