प्यार की कम, शांति की ज्यादा जरुरत है

रिंकी – इंस्पेक्टर साहब,
एक लड़के ने मुझे Kiss कर लिया
इंस्पेक्टर – जब वो Kiss कर रहा था तो
तुमने रोका क्यों नहीं?
रिंकी – कैसे रोकती साहब,
मैंने मेहँदी लगायी हुई थी
इंस्पेक्टर काफी देर सोचकर बोला –
अगली बार मेहँदी कब लगवाओगी
--------------------------------------------------
बिट्टू को सड़क पे 100 का पुराना नोट पड़ा मिला,
सिट्टू – भाई क्या कर रहे हो?
बिट्टू – यार मैं इस 100 के नोट पे लिखे नम्बर को
मोबाइल से डायल कर रहा हूँ,
सिट्टू – क्यों?
बिट्टू –
.
.
अबे मैं देख रहा हूँ कि
गांधी जी तो चले गए उनका मोबाइल किसके पास है
--------------------------------------------------
रिंकी अपने पति का इंतजार कर रही थी,
जैसे ही दरवाजा खोला,
पति – ये लो जानू वेलेन्टाइन का फूल,
रिंकी – ये क्या लाये हो सफ़ेद गुलाब,
पहले तो वेलेन्टाइन के दिन रेड गुलाब देते थे,
पति - पगली अब प्यार की कम,
शांति की ज्यादा जरुरत है
--------------------------------------------------
रिंकी ने सुबह सुबह अपने पति सिट्टू को उठाया ,
रिंकी – सुनो जी, मैंने सपना देखा कि आप मेरे
लिए हीरों का हार लेकर आये हैं
सिट्टू – तो फिर से एक बार सो जाओ,
और सपने में जब हार पहन लेना तब उठ जाना
--------------------------------------------------
वकील (चोर से ) – सबके सामने तुमने
दूकान से सामान आखिर चुराया कैसे ?
चोर – छोड़ो मालिक,
आप तो अच्छा खासा कमा लेते है,
अमीर भी दिख रहे है
तो आप क्या करेंगे जान के
वकील बेहोश
--------------------------------------------------
बिट्टू – मैं दोबारा शादी करूंगा
पत्नी – क्यों जी? ऐसा क्या किया मैंने
बिट्टू – क्यूंकि मेरी शादी वाली फोटो पे
लाइक बहुत कम आये हैं
--------------------------------------------------
सिट्टू – यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बिट्टू – अरे तो डरता क्यों है ?
सिट्टू – सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बिट्टू – ओफ्फो ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है
--------------------------------------------------