तू मेरे कॉन्फिडेंस को देख

रिंकी का सिट्टू से झगड़ा हो गया
रिंकी ने सिट्टू को फोन किया –
मैं कल तुमसे मिलने नहीं आ सकती,
सिट्टू – ठीक है मैं तुम्हारा गिफ्ट किसी और
को दे दूँगा,
रिंकी फ़ौरन खुशी से उछलकर बोली –
नहीं जानू, मैंने कहा कल नहीं आ सकती,
मतलब अभी आती हूँ , कहाँ हो तुम
------------------------------------------------------
सिट्टू कमर दर्द से कराह रहा था,
बिट्टू – कैसे हो?
सिट्टू – भैया मैं रोज 100 रूपए की दवाई लाता हूँ,
पर कोई फायदा नहीं हो रहा
बिट्टू – मोटू भाई, मेरी सलाह मानो तो मैं
तुम्हारा फायदा करा सकता हूँ,
सिट्टू – वो कैसे भइया ?
बिट्टू – कल से 100 रुपये की बजाय 80 की
दवाई लाना, हो गया ना 20 का फायदा
------------------------------------------------------
एक मोटी लड़की घर की खिड़की से बाहर
झाँक रही थी,
एक पतला लड़का गली से गुजरा,
और खिड़की में लड़की को देख के बोला –
I Love You,, बेबी,
लड़की गुस्से में थप्पड़ दिखा के बोली-
तू पहले खुद को और अपने शरीर को देख,
उसके बाद मुझे को देख,
लड़का सीटी बजा के बोला –
मेरा मुझे और मेरा शरीर छोड़, तू मेरे कॉन्फिडेंस को देख
------------------------------------------------------
सिट्टू ने ढाबा खोल लिया,
बिट्टू ढाबे पे सूप पीने आया,
बिट्टू अचानक चिल्लाया –
ओये पाजी ये सूप में मक्खी डूब कर मर गयी है,
सिट्टू – ओ यार, अब मैं ढाबा सम्भालूँ
या इन मक्खियों को तैरना सिखाऊँ
------------------------------------------------------
बिट्टू बुरी तरह बीमार हो गया,
डॉक्टर से दवाई लेकर घर आया,
बीवी – क्या बताया डॉक्टर ने?
बिट्टू – डॉक्टर ने बोला है कि
सोते समय टेंशन साथ लेके मत सोया करो,
बीवी – मतलब?
बिट्टू – मतलब कमबख्त,
रोज तुझे ही तो साथ लेकर सोता हूँ
------------------------------------------------------