खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद जन्नत ज़ुबैर को मिला दो बड़े रियलिटी शोज़ में काम करने का मौका

जन्नत ज़ुबैर रहमानी एक भारतीय फिल्म और टेलीविज़न अभिनेत्री होने के साथ टिक टॉक स्टार भी हैं जन्नत मुख्य रूप से हिंदी टीवी सीरियल और फिल्मो में काम करती हैं जन्नत ने अपने करियर की शुरआत साल 2010 में स्टार वन चैनल के दिल मिल गए टीवी सीरियल से की थी ज़न्नत शोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं जन्नत हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 38 . 4 मिलियन से भी अधिक हैं |
इस समय जन्नत केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग में बहुत बिजी हैं ज़न्नत ज़ुबैर इस साल खतरों के खिलाड़ी 12 में सम्लित लेने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री हैं हाल ही में ज़न्नत ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कई बाते कहीं ज़न्नत ने कहाँ की उन्हें खतरों के खिलाड़ी में जाकर काफी अच्छा लग रहा हैं जन्नत रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं|
ज़न्नत से पूछा गया कि खतरों
के खिलाड़ी के बाद आने वाले रियलिटी के लिए तैयार हैं तो ज़न्नत ने बड़ी ही चालाकी से
जवाब दिया जन्नत पहली बार रियलिटी शो में एंट्री करेंगी वह पहले भी रियलिटी शो में
दिखाई दे चुकी हैं लेकिन उन्होंने पार्टिसिपेट नहीं किया था जन्नत से जब पूछा गया की
वह अगले सीज़न में सलमान खान के बिग बॉस में भाग लेंगी या झलक दिखला जा जैसे शोज़ में
भाग लेंगी तो जन्नत ने यह जवाब दिया था मैंने इसके बारे में अभी कुछ नहीं सोचा हैं
यह बात जन्नत भी मानती हैं कि खतरों के खिलाड़ी
12 के साथ रियलिटी टीवी स्पेस में एंट्री करना उनके लिए सबसे अच्छी बात होगी |