होम > मनोरंजन

बिग बॉस 16 की विनर होंगी प्रियंका चौधरी,ऐसा बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अली गोनी ने कहा

बिग बॉस 16 की विनर होंगी प्रियंका चौधरी,ऐसा बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अली गोनी ने कहा

वैसे तो आप सब जानते होंगे कि बिग बॉस 16 अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा हैं और यह रियलिटी शो दर्शको का फेवरेट शो बन गया हैं दर्शक इस शो के हर एपिसोड का पहले से ही काफी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं लेकिन अब दर्शक मायूस हो गए हैं क्योंकि शो का आखिरी स्टेज चल रहा हैं इसी के दौरान कई कलाकार अपनी अपनी बात कह रहे हैं कि इस सीज़न का विनर कौन हो सकता हैं, दरअसल बिग बॉस 14 में नज़र आ चुके अली गोनी ने दावा किया हैं कि बिग बॉस 16 की विजेता प्रियंका चौधरी ही होंगी।

दरअसल अली गोनी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि प्रियंका चौधरी शो को जीत सकती हैं उन्होंने ट्विटर पे अपनी कुछ बाते कही,और बिग बॉस 16 के विजेता के बारे में खुलासा किया हैं उन्होंने लिखा हैं कि 'मैंने बिग बॉस 16 का एक भी एपिसोड नहीं देखा हैं, लेकिन मैं जितना सोशल मीडिया जानता हूँ , इससे मुझे यही लगता हैं कि व्यक्तिगत तौर पर प्रियंका यह शो जीतेंगी, मैं किसी की भावनाएं आहत नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे शो काफी पसंद हैं, और मैं यह काफी एक्सपीरियंस से बोल रहा हूं।

आपको बता दें कि अली गोनी इन दिनों जैस्मीन भसीन को डेट कर रहे हैं दोनों कपल बिग बॉस 14 में नज़र आए थे और तभी से दोनों साथ में हैं दोनों की केमेस्ट्री दर्शको को काफी पसंद आई थी,बता दें कि कपल ने अपने रिश्ते को पब्लिक कर रखा हैं और सुनने में रहा हैं जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं वैसे तो दोनों ज्यादातर साथ में ही नज़र आते हैं दोनों की जोड़ी काफी फेमस हैं, बात करे बिग बॉस 16 के विनर की तो यह तो 12 फरवरी को होने वाले फिनाले में ही पता चलेगा कि यह शो कौन जीतेगा।