आर्मी डे पर Vivek Oberoi की फिल्म 'वर्सेज ऑफ वॉर' का टीजर Out

मुंबई | सेना दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी शार्ट फिल्म 'वर्सेज ऑफ वॉर' का एक टीजर साझा करते हुए "भारतीय सेना दिवस पर भारतीय सेना को एक काव्यात्मक श्रद्धांजलि। सभी के लिए पेश है 'वर्सेज ऑफ वॉर' ( Verses of War ) का टीजर। ये फिल्म इस गणतंत्र दिवस पर एफएनपी मीडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।" एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभाने वाले ओबेरॉय और एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे रोहित रॉय 15 साल बाद एक फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। एफएनपी मीडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रही शॉर्ट फिल्म का निर्देशन प्रसाद कदम ने किया है।