चटपटे चुटकुलों का खजाना

एक बार
गप्पू
को
अकबर
के
सैनिकों
ने
पकड़
लिया
और
दरबार
में
लेके
गये...
अकबर- कौन
हो
तुम??
गप्पू- महाराज
मैं
गप्पू हूँ।
अकबर- इतनी
रात
को
हमारे
महल
में
क्या
कर
रहे
थे?
गप्पू (घबराते
हुए)-
कुछ..कुछ
नहीं
महाराज
अकबर- सैनिकों,
इसे
ले
जाओ
और
बंदी
बना
दो...
गप्पू- महाराज
रहम
करो,
मुझे बंदी
मत
बनाओ
मुझे
बंदा
ही
रहने
दो।
------------------------------------------------------------------------------------------
लड़का- तुम
लड़किया
लव
मैरिज
क्यों
करती
हो..?
लड़की- अनजान
नमूना
मिलने
से
अच्छा
है,
जाना पहचाना
ही
मिल
जाये..
.
लड़की- तुम
लड़के
लव
मैरिज
क्यों
करते
हो..?
लड़का- एनाकोंडा
मिलने
से
अच्छा
है
की
पहले
से
पाली
हुई
नागिन
मिले..!
------------------------------------------------------------------------------------------
एक दिन
मोहन
अपनी
भाभी
से
लड़ाई
कर
रहा
था,
राह चलते
लोगो
ने
पूछा
क्यो
लड़
रहे
हो
इस
बेचारी
से
?
मोहन बोला:
मेरी
भाभी
अच्छी
औरत
नही
है,
लोगो ने
पूछा:
क्यों
क्या
हुवा?
मोहन बोला:
मेरे
सभी
दोस्त
मोबाइल
पर
लगे
रहते
है,
और जिससे
भी
पुछूो
किससे
बात
कर
रहे
हो?
तो सब
बोलते
है
तेरी
भाभी
से।
------------------------------------------------------------------------------------------
पति अपनी
नाराज
पत्नी
को
रोज
फ़ोन
करता
है।
सासूजी: कितनी
बार
कहा
की
वो,
अब तुम्हारे
घर
नहीं
आएगी।
फिर क्यों
रोज
रोज
फ़ोन
करते
हो?
जमाई : सुन
कर
अच्छा
लगता
है
इसीलिए।
------------------------------------------------------------------------------------------
चिंटू – यार मेरे पापा दिन प्रति दिन,
KBC के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं।
मिंटू – वह कैसे?
चिंटू – उनसे जब भी पैसे मांगो कहते हैं,
क्या करोगे इतनी धनराशि का?
------------------------------------------------------------------------------------------
· ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC