जोक्स: एक बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी पत्नी से शादी करता था...

एक बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी पत्नी से शादी करता था...
पंडित जी बोले - ऐसा क्यों करते हैं...?.
बुजुर्ग बोला - बस एक ही शब्द सुनने की खातिर....
पंडित जी - कौन सा शब्द...?
बुजुर्ग - वही, जब आप कहते हैं कि लड़के को बुलाओ....
पंडित जी बेहोश...
---------------------------------------------------------------------------------
क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा -
बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त...?.
गोपाल खड़े होकर बोला - सर चप्पल...!
फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से ही की गोपाल की पिटाई...!
---------------------------------------------------------------------------------
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी ?
पत्नी- हाँ करूंगी। क्या करना होगा ?
पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना।
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है ?
पति- गई भैंस पानी में।
पत्नी तिलमिलाकर रह गई।
फिर बोली- तुम मेरी फिल्म में काम करोगे?
पति- हाँ, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है, फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है।
ऐसा दो तीन बार करना है।
पति- ठीक है। पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का !!
---------------------------------------------------------------------------------
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई
दिनभर चुपचाप रहने के बाद
पत्नी पति के पास आकर बोली
इस तरह झगड़ा करने बाद अच्छा नहीं लग रहा,
हम दोनों एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो,
थोड़ा मैं करती हूं।
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूँ।
---------------------------------------------------------------------------------
• ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC