मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं

महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं।
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
शिक्षक- बच्चो बताओ सबसे ज्यादा नशा किसमे होता है?
पप्पू- मास्टर जी, किताब में।
शिक्षक- वो कैसे?
पप्पू- जी वो खोलते ही नींद आने लग जाती है।
बेगम- क्या चांद ला सकते हो..!!??
मियां…कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये
और बेगम से कहा आँखे बंद करो ।
और वो चीज बेगम के हाथो में रख दी। फिर आंखे
खोलने को कहा।
बेगम की आँखों में आंसू थे।
क्योकि उनके हाथो में एक आइना था जिसमे बेगम का
चेहरा नजर आ रहा था।
बेगम- या खुदा…आप मुझे चाँद सा समझते हो..!!
मियां बोले- नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा था !!
जिस मुंह से चांद मांग रही हैं वो सुरत कभी आईने में
भी देख लिया करो!
फिलहाल मियाँ हास्पिटल में हैं।
नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए...!
मैडम- अगर तू छुट्टी पर चली गई, तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा,
उनको टाइम से दवाई कौन देगा...?
नौकरानी- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं...!
सुनकर मैडम के उड़े होश!
· ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -VS