होम > मनोरंजन > हास्य

पढ़िये यह जोक्स और दिल खोलकर हँसिये और दूसरों को हँसाइए

पढ़िये यह जोक्स और दिल खोलकर हँसिये और दूसरों को हँसाइए

टीचर और मिंटू के बीच बातचीत 
टीचर- मैं तुम्हें भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल का एक उदाहरण देती हूँ ...
दूसरा उदहारण तुम देना... 
मिंटू - जी मैडम... 
टीचर- मैं सुंदर थी, सुंदर हूँ और सुंदर रहूंगी... 
मिंटू- मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा... 
दे थप्पड़.....दे थपप्ड़......दे थप्पड़  
--------------------------------------------------------------------------------------------------
मोहन - सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है।
टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी? 
मोहन- सोमवार को। 
टीचर- यह कैसे याद रह गया? 
मोहन- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------
एक कंजूस अपने बच्चे को पीट रहा था
पड़ोसी ने पूछा क्यों मार रहे हो इसे, कितना मासूम है ये
कंजूस- अरे, आपको नहीं पता कि ये कितना शरारती है।
एक बात नहीं सुनता है मेरी।
पड़ोसी- क्यों क्या हुआ ऐसा?
कंजूस- मैंने इससे कहा था एक-एक सीढ़ी छोड़कर चढ़, 
चप्पल घिस जाएंगी।
इसने चप्पल ही तोड़ डाली। 
--------------------------------------------------------------------------------------------------
टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है। 
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं। 
--------------------------------------------------------------------------------------------------
सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर…..यही सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है…
--------------------------------------------------------------------------------------------------
सर्दी के मौसम में अचानक बारिश होने लगी। 
पहला पागल बोला- चल अंदर चलते हैं। 
आकाश में छेद हो गया है। 
इतने में बिजली कड़की और दूसरा पागल बोला- चल सो जा
लगता है वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं।  
--------------------------------------------------------------------------------------------------

·        ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे         -RC