होम > मनोरंजन > हास्य

टीचर क्लास में बैठा भोलू से :- बता कौन सा पक्षी सबसे तेज़ उड़ता है

टीचर क्लास में बैठा भोलू से :- बता कौन सा पक्षी सबसे तेज़ उड़ता है

टीचर क्लास में बैठा भोलू से :- बता कौन सा पक्षी सबसे तेज़ उड़ता है?

---------------------------------------------------------------------------

टीचर क्लास में बैठा भोलू से :- बता कौन सा पक्षी सबसे तेज़ उड़ता है?

भोलू :- जी सर, घोडा का बच्चा।

टीचर :- नालायक कही के, तेरी तरह क्या तेरा बाप भी ऐसा ही है कुछ पूछो कुछ बताता है?

भोलू :- सर जी, वो दाउद के गैंग में शूटर है।

टीचर :- शाबाश। लिखो बच्चो घोड़े का बच्चा।

--------------------------------------------------------------------------- 

मैडम क्लास के बच्चों से कुछ वादे करवा रहे थी :- बच्चो, मुझसे आप सब एक वादा करो कि कभी भी तुम लोग शराब सिगरेट नहीं पिओगे।

सारे बच्चे बोले :- जी नहीं पीएंगे।

टीचर :- और कभी भी किसी लड़कियों का पीछा भी नहीं करोगे!

बच्चे :- जी मैडम जी नहीं करेंगे।

टीचर :- और कभी भी लड़कियों से भी दोस्ती नहीं करोगे!

बच्चे :- मैडम जी अब नहीं करेंगे।

टीचर :- जरूरत पड़े तो हम अपनी वतन के लिए जान भी दे देंगे!

बच्चे :- बिल्कुल दे देंगे जान, अब ऐसी जिन्दगी जी कर करेंगे भी क्या!!

 --------------------------------------------------------------------------- 

टीचर बच्चों को केमिस्ट्री पड़ा रही थी

टीचर :- कोई बच्चा मुझे पानी का फार्मूला बताओ..

बबलू :- मैडम जी, H2O+mgcl2+caso4+alcl3+NaOH+koh+HNO3+HCL+CO2

टीचर(गुस्से में) :- ओये बबलू ये तो गलत है,

बबलू :- मैडम जी, ये तो हमारे नाले का पानी का सूत्र है!

 --------------------------------------------------------------------------- 

गुरुजी बच्चों से :- “दीवारों के भी कान होतें है

इस मुहावरे से हमें किस चीज़ की सावधानी बरतनी चाहियें ?

.बबलू :- सर जी.. मैं बताऊं ?

गुरूजी :- बताओ बबलू

बबलू :- सर जी, हमें दीवार पर पेशाब बिल्कुल नहीं करनी चाहियें

नही तो दीवार के कान में पानी चला जायेगा !!

---------------------------------------------------------------------------AR