अध्यापक-बच्चों से - बच्चो- मुझे आप ये बताओ कि-जिस जगह का नाम पहले मद्रास हुआ करता था

अध्यापक-बच्चों से - बच्चो- मुझे आप ये बताओ कि-जिस जगह का नाम पहले मद्रास हुआ करता था
---------------------------------------------------------------------------------------------
अध्यापक-बच्चों से :- बच्चो, मुझे आप ये बताओ
कि,
जिस
जगह का नाम पहले
मद्रास हुआ करता था, अब उस जगह
को हम सब किस
नए नाम से जानते है
?
उनमे
से एक बच्चा होशियार
था वह बोला :- सर
चैन्नई .
अध्यापक
:- बिलकुल सही बेटे आपने जवाब एक दम सही
दिया
अब
आप मुझे ये भी बताओ
कि उसका नाम चैन्नई ही क्यो रखा
गया ?
बच्चा
जो कि होशियार था
:- सर, वहा के लोग पेंट
नही लुंगी पहनते है
और
आपको मालूम भी होगा लुंगी
में चैन नही होती,
इसलिये
वहाँ के लोगों ने
(चैन नही) चैन्नई नाम रखा है
फिर
क्या अध्यापक ने उस बच्चे
को इतना पीटा जब तक की
उसका pant न फट गया
हो ?
बिल्लू-टिल्लू से :- भाई आज मेरे कुत्ते
ने दो अंडे दिये
है ?
टिल्लू
:- हमको चुतिया समझ रखा है क्या साल
कुत्ता कब से अंडा
देने लगा
बिल्लू
:- यार यही तो बात है
और यही मेरा स्टाइल है
क्योंकि
मेने अपनी मुर्गी का नाम ही
कुत्ता रख दिया.
लड़की
का पिता लड़के से :- तुम मेरी बेटी से कब से
प्यार करते हो.
लड़का
:- जी सर पिछले 6 महीनों
से
लड़की
का पिता :- मगर मैं तुम्हारी बात पर कैसे यकीन
करूं
लड़का :- तो ठीक है सर फिर आप 3 महीने और रुक जाओ क्योंकि तब तक रिजल्ट भी आ जायेगा
---------------------------------------------------------------------------------------------AR